ETV Bharat / state

गरीबी के कारण छोड़नी पड़ी पढ़ाई, अब सत्यम ने पंजा लड़ाने में जीता स्वर्ण पदक

लक्सर के सत्यम ने गुदड़ी का लाल होने की कहावत सही कर दिखायी है. विषम आर्थिक परिस्थितियों में भी सत्यम ने पहले ही प्रयास में उत्तराखंड पंजा चैंपियनशिप में पहला स्थान पाया है. स्वर्ण पदक लेकर लौटे सत्यम का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

Etv Bharat
उत्तराखंड पंजा चैंपियनशिप प्रतियोगिता
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 3:23 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 4:58 PM IST

सत्यम ने पंजा लड़ाने में जीता स्वर्ण पदक

लक्सर: उत्तराखंड पंजा चैंपियनशिप में लक्सर के सत्यम ने प्रथम स्थान हासिल किया है. पंजा चैंपियनशिप में सत्यम को स्वर्ण पदक मिलने से परिवार में खुशी की लहर है. सत्यम ने अपनी इस उपलब्धि से लक्सर तहसील के साथ ही उत्तराखंड का भी नाम रोशन किया है. स्वर्ण पदक लेकर लौटे सत्यम को स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से सम्मानित किया.

आर्थिक तंगी के कारण छोड़नी पड़ी पढ़ाई: लक्सर के मोहल्ला केशवनगर निवासी राजकुमार उर्फ पप्पू अपने घर के सामने लुहार के सामान की छोटी सी फड़ लगाते हैं. जिससे राजकुमार अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. उनके बेटे सत्यम को शुरू से ही पंजा लड़ाने का शौक था. इतना ही नहीं सत्यम पढ़ने लिखने में भी होनहार है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण 2020 में हाईस्कूल करने के बाद सत्यम को पढ़ाई छोड़नी पड़ी.

पढ़ाई छूटी लेकिन पंजा लड़ाना जारी रखा: आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाई छूटने के बावजूद सत्यम ने पंजा लड़ाने के शौक और जज्बे को कम नहीं होने दिया. कुछ दिन पहले ही उसे उत्तराखंड पंजा चैंपियनशिप प्रतियोगिता की जानकारी मिली. जिसके बाद उसने इसके लिए आवेदन किया. सेलेक्शन होने पर बीते दिन राजधानी देहरादून के ओएनजीसी हॉल में प्रतियोगिता हुई. पहली बार किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सत्यम ने बाकी के सवा सौ प्रतिभागियों को पछाड़कर प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया है.
ये भी पढ़ें: मलेशिया से कराटे में पदक जीतकर लौटे तजेंद्र का जोरदार स्वागत, कैबिनेट मंत्री ने खिलाई मिठाई

पंजा लड़ाने में सत्यम ने जीता स्वर्ण पदक: इसके लिए सत्यम को स्वर्ण पदक मिला है. लक्सर के शिक्षक आलोक पंवार, विकास लेखराज और सविता पंवार ने पदक के साथ घर लौटे सत्यम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उसका हौसला बढ़ाया. सत्यम ने कहा मैं अपने बड़ों और गुरु का सम्मान करता हूं, जिनके फलस्वरूप मुझे यह सम्मान प्राप्त हुआ है. मैं युवा पीढ़ी से कहना चाहूंगा कि वह नशे से दूर रहें और अपनी ताकत का सही इस्तेमाल करते हुए इसे अच्छे कामों में लगाएं.

सत्यम के गुरु हैं खुश: सत्यम के गुरु ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि जहां मेरा नाम रोशन हुआ है वहीं, उत्तराखंड का नाम भी सत्यम ने रोशन किया है. सत्यम के शिक्षक आलोक ने कहा कि विषम परिस्थितियां होने के बाद भी सत्यम ने प्रदेश और लक्सर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. मैं युवा पीढ़ी से कहना चाहूंगा कि वह भी सत्यम से सीख ले और आगे बढ़े. ताकि वह भी अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.

सत्यम के स्वर्ण पदक जीतने से जहां परिवार के सभी लोग खुश हैं, वहीं लक्सर क्षेत्र के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सत्यम के घर पर बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.

सत्यम ने पंजा लड़ाने में जीता स्वर्ण पदक

लक्सर: उत्तराखंड पंजा चैंपियनशिप में लक्सर के सत्यम ने प्रथम स्थान हासिल किया है. पंजा चैंपियनशिप में सत्यम को स्वर्ण पदक मिलने से परिवार में खुशी की लहर है. सत्यम ने अपनी इस उपलब्धि से लक्सर तहसील के साथ ही उत्तराखंड का भी नाम रोशन किया है. स्वर्ण पदक लेकर लौटे सत्यम को स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से सम्मानित किया.

आर्थिक तंगी के कारण छोड़नी पड़ी पढ़ाई: लक्सर के मोहल्ला केशवनगर निवासी राजकुमार उर्फ पप्पू अपने घर के सामने लुहार के सामान की छोटी सी फड़ लगाते हैं. जिससे राजकुमार अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. उनके बेटे सत्यम को शुरू से ही पंजा लड़ाने का शौक था. इतना ही नहीं सत्यम पढ़ने लिखने में भी होनहार है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण 2020 में हाईस्कूल करने के बाद सत्यम को पढ़ाई छोड़नी पड़ी.

पढ़ाई छूटी लेकिन पंजा लड़ाना जारी रखा: आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाई छूटने के बावजूद सत्यम ने पंजा लड़ाने के शौक और जज्बे को कम नहीं होने दिया. कुछ दिन पहले ही उसे उत्तराखंड पंजा चैंपियनशिप प्रतियोगिता की जानकारी मिली. जिसके बाद उसने इसके लिए आवेदन किया. सेलेक्शन होने पर बीते दिन राजधानी देहरादून के ओएनजीसी हॉल में प्रतियोगिता हुई. पहली बार किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सत्यम ने बाकी के सवा सौ प्रतिभागियों को पछाड़कर प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया है.
ये भी पढ़ें: मलेशिया से कराटे में पदक जीतकर लौटे तजेंद्र का जोरदार स्वागत, कैबिनेट मंत्री ने खिलाई मिठाई

पंजा लड़ाने में सत्यम ने जीता स्वर्ण पदक: इसके लिए सत्यम को स्वर्ण पदक मिला है. लक्सर के शिक्षक आलोक पंवार, विकास लेखराज और सविता पंवार ने पदक के साथ घर लौटे सत्यम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उसका हौसला बढ़ाया. सत्यम ने कहा मैं अपने बड़ों और गुरु का सम्मान करता हूं, जिनके फलस्वरूप मुझे यह सम्मान प्राप्त हुआ है. मैं युवा पीढ़ी से कहना चाहूंगा कि वह नशे से दूर रहें और अपनी ताकत का सही इस्तेमाल करते हुए इसे अच्छे कामों में लगाएं.

सत्यम के गुरु हैं खुश: सत्यम के गुरु ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि जहां मेरा नाम रोशन हुआ है वहीं, उत्तराखंड का नाम भी सत्यम ने रोशन किया है. सत्यम के शिक्षक आलोक ने कहा कि विषम परिस्थितियां होने के बाद भी सत्यम ने प्रदेश और लक्सर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. मैं युवा पीढ़ी से कहना चाहूंगा कि वह भी सत्यम से सीख ले और आगे बढ़े. ताकि वह भी अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.

सत्यम के स्वर्ण पदक जीतने से जहां परिवार के सभी लोग खुश हैं, वहीं लक्सर क्षेत्र के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सत्यम के घर पर बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.

Last Updated : Mar 21, 2023, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.