हरिद्वार: कोरोना से जंग जीतने के बाद आज पहली बार उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज हरिद्वार दौरे पर रहे. हरिद्वार पहुंचे सतपाल महाराज ने प्रेमनगर आश्रम पहुंचकर कुंभ मेलाधिकारियों, चारधाम यात्रा और हरिद्वार में प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सतपाल महाराज ने अधिकारियों को हरिद्वार में चल रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये. सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा को सभी तरह के सुरक्षा मानकों के साथ शुरू करने की बात कही.
अधिकारियों से बैठक करने हरिद्वार पहुंचे सतपाल महाराज ने बताया कि उन्होंने कुंभ मेले के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की. जिसमें तय किया गया कि कुंभ शुरू होने से पहले ही सभी कामों को निपटा लिया जाये. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण हरिद्वार में कुंभ के काम पूरी तरह से बाधित हो गये हैं, जिन्हें जल्द ही संपन्न करवाया जाएगा. उन्होंने कहा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं कि हरिद्वार में चल रहे कार्यों को तेजी लाई जाए.
पढ़ें- लेह में गरजे पीएम मोदी, उत्तराखंड के इस अधिकारी ने की अगवानी
चारधाम यात्रा की शुरूआत पर बोलते हुए सतपाल महाराज ने कहा शुरूआत में उत्तराखंड के विंग जोन से यात्री होंगे. इसमें हमारा पूरा प्रयास है कि कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षा के दृष्टिगत सभी तरह के मानकों को पूरा किया जाये. साथ ही सोशल-डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और सैनिटाइजर को यात्रा के दौरान जरूरी किया जाये. उन्होंने कहा फिलहाल उत्तराखंड वासियों के लिए यात्रा शुरू की गई है. जिसके बाद धीरे-धीरे व्यापार के साथ ही बाजारों को खोलने की व्यवस्था की जा रही है. महाराज के अनुसार हर की पैड़ी पर संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है, इसलिए बाहरी लोगों के आने पर रोक लगाई गई है.
पढ़ें- जयंती स्पेशल: सर जॉर्ज एवरेस्ट ने मसूरी में रहकर की थी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की खोज
कोविड संक्रमण के चलते लोगों के सामने आ रही रोजगार की समस्या पर सतपाल महाराज ने कहा यह सभी की समस्या है. उन्होंने कहा इसके लिए योजनाबद्ध कार्य करना होगा और नए कार्य खोजने होंगे. उन्होंने कहा सरकार का वादा है कि लोगों को काम दिया जाएगा.