हरिद्वार: शनिवार को हरिद्वार जिला पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज मुख्य रूप से शामिल रहे. जिला पंचायत की इस बैठक में पंचायत की भूमि के चिन्हीकरण को लेकर कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा जिला योजना को लेकर बैठक में मंथन किया गया. हरिद्वार में पॉड टैक्सी को लेकर व्यापारियों के हर तरह के गतिरोध को दूर करने के साथ ही इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा.
जिला पंचायत की बैठक के बारे में बताते हुए सतपाल महाराज ने कहा हमारे द्वारा हरिद्वार को जाम से निजात दिलाने के लिए कई योजना बनाई जा रही है. जिसमें भूमि चयनित करने के लिए कहा गया है ताकि पार्किंग बनाई जा सके. वहीं, गांव के लिए बारात घर और एक बैठक में विषय गांव में लगने वाली पीठों में सफाई व्यवस्था को लेकर आया था जिसके निजात के लिए भी आज कमेटी गठित की गई है.
हरिद्वार के व्यापारियों व आमजन का पॉड टैक्सी विरोध को लेकर उन्होंने कहा सभी की राय लेकर किसी योजना को अमल में लाया जाएगा. उन्होंने बताया उन्हें अधिकारियों द्वारा बताया गया है लगातार व्यापारियों अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व गंगा सभा के साथ हरिद्वार से जुड़े समाजसेवियों से भी लगातार बैठक कर इस प्लान पर वर्क किया जा रहा है. जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा. पांच राज्यों के एक्टिट पोल पर सतपाल महाराज ने कहा इंतजार करें जल्द ही सबके सामने स्थिति साफ होगी. उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि भाजपा हर बार की तरह इस बार भी परचम लहराएगी.