ETV Bharat / state

संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा की अस्थियां गंगा में विसर्जित, जानिए क्या बोले उनके बेटे

प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का बीती 10 मई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनकी आयु 83 वर्ष थी. आज उनकी अस्थियां हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर गंगा में विसर्जित की गई.

Shivkumar Sharma ashes immersed in Ganga
शिवकुमार शर्मा की अस्थियां गंगा में विसर्जित
author img

By

Published : May 13, 2022, 2:14 PM IST

Updated : May 13, 2022, 2:28 PM IST

हरिद्वारः विश्व प्रसिद्ध संतूर वादक और संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा की अस्थियां आज हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर गंगा में विसर्जित की गई. उनके तीर्थ पुरोहित पंडित शांतनु ने यह कर्म कराया. अस्थि कलश लेकर शिव कुमार शर्मा के बेटे रोहित और शिष्य राहुल समेत पारिवारिक सदस्य विशाल शर्मा पहुंचे थे.

पंडित शिवकुमार शर्मा (Pandit Shiv Kumar Sharma) के कुल पुरोहित पंडित शांतनु शर्मा ने बताया कि आज शिवकुमार शर्मा की अस्थियां उनके दोनों बेटे लेकर आए थे. जिनका पूरे विधि विधान से हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर अस्थि विसर्जन कराया गया. मां गंगा से प्रार्थना है कि उनको स्वर्ग में स्थान दें.

ये भी पढ़ेंः Pandit Shiv Kumar Sharma: प्रख्यात संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन

अपने पिता की अस्थियां लेकर आए राहुल शर्मा ने बताया कि उनके पिता पंडित शिवकुमार शर्मा ने संतूर को शास्त्रीय संगीत में नाम दिलाने का कार्य किया है. उनके बाद उनकी परंपरा को लगातार उनकी ओर से चलाने का प्रयास किया जाएगा. वो भले ही हमारे बीच में न हों, लेकिन उनकी यादें आज भी हम सब से जुड़ी हुई हैं. वो ना हो कर भी हम सबके बीच में हैं.

बता दें कि मंगलवार को पंडित शिवकुमार शर्मा का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वे भारत के जाने माने शास्त्रीय संगीतकारों में से एक थे. उन्होंने फिल्मों में भी संगीत दिया था. पंडित शिवकुमार शर्मा को साल 1986 में संगीत नाटक अकेडमी अवॉर्ड मिला था. उन्हें 1991 में पद्मश्री और 2001 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था. उनके निधन से संगीत जगत को बड़ी क्षति पहुंची है.

फिल्मों में भी दिया था संगीत: उन्होंने बांसुरी के दिग्गज पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के साथ मिलकर 'सिलसिला', 'लम्हे' और 'चांदनी' जैसी फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया था. इन दोनों की जोड़ी को शिव-हरी के नाम से जाना जाता है. शिव-हरि की जोड़ी ने मिलकर चांदनी फिल्म के गाने 'मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां' का संगीत दिया. यह गाना श्रीदेवी पर फिल्माया गया था. गाना काफी हिट हुआ और आज भी काफी पसंद किया जाता है.

पंडित शिवकुमार शर्मा ने 'सिलसिला' फिल्म के थीम सॉन्ग का संगीत भी तैयार किया था. 1981 में आई इस फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री जया बच्चन और रेखा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. हरिप्रसाद चौरसिया और शिवकुमार शर्मा की जोड़ी ने इस फिल्म को बैकग्राउंड म्यूजिक प्रदान किया. इस फिल्म के 'ये कहां आ गए हम', 'देखा एक ख्वाब', 'रंग बरसे भीगे चुनरवाली' गाने काफी हिट हुए.

हरिद्वारः विश्व प्रसिद्ध संतूर वादक और संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा की अस्थियां आज हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर गंगा में विसर्जित की गई. उनके तीर्थ पुरोहित पंडित शांतनु ने यह कर्म कराया. अस्थि कलश लेकर शिव कुमार शर्मा के बेटे रोहित और शिष्य राहुल समेत पारिवारिक सदस्य विशाल शर्मा पहुंचे थे.

पंडित शिवकुमार शर्मा (Pandit Shiv Kumar Sharma) के कुल पुरोहित पंडित शांतनु शर्मा ने बताया कि आज शिवकुमार शर्मा की अस्थियां उनके दोनों बेटे लेकर आए थे. जिनका पूरे विधि विधान से हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर अस्थि विसर्जन कराया गया. मां गंगा से प्रार्थना है कि उनको स्वर्ग में स्थान दें.

ये भी पढ़ेंः Pandit Shiv Kumar Sharma: प्रख्यात संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन

अपने पिता की अस्थियां लेकर आए राहुल शर्मा ने बताया कि उनके पिता पंडित शिवकुमार शर्मा ने संतूर को शास्त्रीय संगीत में नाम दिलाने का कार्य किया है. उनके बाद उनकी परंपरा को लगातार उनकी ओर से चलाने का प्रयास किया जाएगा. वो भले ही हमारे बीच में न हों, लेकिन उनकी यादें आज भी हम सब से जुड़ी हुई हैं. वो ना हो कर भी हम सबके बीच में हैं.

बता दें कि मंगलवार को पंडित शिवकुमार शर्मा का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वे भारत के जाने माने शास्त्रीय संगीतकारों में से एक थे. उन्होंने फिल्मों में भी संगीत दिया था. पंडित शिवकुमार शर्मा को साल 1986 में संगीत नाटक अकेडमी अवॉर्ड मिला था. उन्हें 1991 में पद्मश्री और 2001 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था. उनके निधन से संगीत जगत को बड़ी क्षति पहुंची है.

फिल्मों में भी दिया था संगीत: उन्होंने बांसुरी के दिग्गज पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के साथ मिलकर 'सिलसिला', 'लम्हे' और 'चांदनी' जैसी फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया था. इन दोनों की जोड़ी को शिव-हरी के नाम से जाना जाता है. शिव-हरि की जोड़ी ने मिलकर चांदनी फिल्म के गाने 'मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां' का संगीत दिया. यह गाना श्रीदेवी पर फिल्माया गया था. गाना काफी हिट हुआ और आज भी काफी पसंद किया जाता है.

पंडित शिवकुमार शर्मा ने 'सिलसिला' फिल्म के थीम सॉन्ग का संगीत भी तैयार किया था. 1981 में आई इस फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री जया बच्चन और रेखा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. हरिप्रसाद चौरसिया और शिवकुमार शर्मा की जोड़ी ने इस फिल्म को बैकग्राउंड म्यूजिक प्रदान किया. इस फिल्म के 'ये कहां आ गए हम', 'देखा एक ख्वाब', 'रंग बरसे भीगे चुनरवाली' गाने काफी हिट हुए.

Last Updated : May 13, 2022, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.