हरिद्वारः केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम संकल्प महिला बाल विकास समिति द्वारा किया जा रहा है. हरिद्वार में जगह-जगह महिलाओं व बच्चों को संस्था द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, गंगा स्वछता सहित अनेक योजनाओं से अवगत कराने का कार्य किया जा रहा है.
हरिद्वार के भूपतवाला वाला स्थित भागीरथ बिंदु पर संकल्प महिला बाल विकास समिति द्वारा अनेक स्कूली बच्चों व आस-पास के लोगों को गंगा को स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाने का कार्य किया.
संकल्प महिला बाल विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज गिरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं, जिसमें सभी को सहयोग देने की आवश्यकता है.
उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें अपने आस-पास के वातावरण को किस प्रकार स्वच्छ रखना है तथा पर्यावरण को किस प्रकार बचाना है. इस मौके पर संस्था द्वारा बढ़ती ठंड को देख बच्चों को गर्म कपड़े व महिलाओं को शॉल दिए गए.
यह भी पढ़ेंः काशीपुर में बनेगा प्रदेश का पहला अरोमा पार्क
संस्था के सदस्य सौरभ शर्मा ने बताया कि इस आपाधापी की जिंदगी में छोटे बच्चों का बचपन मुरझाता जा रहा है. आज महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण तेजी से फैलता जा रहा है. सरकार तो अपना काम कर रही है. लेकिन हम सब को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हमें आमजन तक पहुंचाना चाहिए.