हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार में दर्जाधारी राज्यमंत्री का दायित्व मिलने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सहगल ने संतों से आशीर्वाद लिया. संजय सहगल ने हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही.
राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण परिषद का उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद संजय सहगल ने सबसे पहले कनखल स्थित जगदगुरू आश्रम पहुंचकर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर शंकराचार्य से वार्ता की. इसके बाद जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया. मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आशीर्वाद ग्रहण किया, फिर चंडीघाट स्थित दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर काली पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज से भी आशीर्वाद लिया.
यह भी पढे़ं-चिन्यालीसौड़ निवासी सुमन बडोनी चुनी गईं डिजिटल वॉलिंटियर ऑफ द मंथ
संजय सहगल ने कहा कि जन-जन तक स्वास्थ्य योजना का लाभ पहुंचाने के साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था सही ढंग से चलती रहे, इसको लेकर कार्य किया जाएगा. उन्होंने संगठन सरकार में सेतु का कार्य करते हुए आगामी चुनाव में कार्यकर्ताओं से जुड़ने का आह्वान किया. केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया.