ETV Bharat / state

हरियाणा के निकिता हत्याकांड पर साधु-संत हैं गुस्सा, लव जिहाद को बताया बड़ा षड़यंत्र - निकिता तोमर हत्याकांड के आरोपी को फांसी की मांग

हरिद्वार के साधु संतों ने निकिता हत्याकांड को लव जिहाद से जोड़ते हुए बड़ा षड़यंत्र बताया है. विहिप नेता साध्वी प्राची ने सरकार से हर बेटी को निशुल्क शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की है.

haridwar news
साध्वी प्राची
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 2:01 PM IST

हरिद्वारः हरियाणा के निकिता हत्याकांड को लेकर जहां देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है तो वहीं, हरिद्वार से साधु-संतों की तीखी प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है. साधु-संतों ने लव जिहाद के लिए एक धर्म विशेष को जिम्मेदार ठहराते हुए एक बड़ा षड़यंत्र बताया है. संतों ने देश में बेटियों को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण देने के साथ ही हिंदुओं को निशुल्क शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की है.

निकिता हत्याकांड को लेकर साधु संतों ने दी तीखी प्रतिक्रिया.

हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने आरोप लगाया कि यह लव जिहाद से ऊपर है, जो बहुत ही सोची-समझी साजिश है. इस साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके से एक धर्म विशेष के युवक हिन्दू धर्म की लड़कियों को धोखे से या बहला-फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं. इसके लिए देवबंद का दारुल उलूम जिम्मेदार है. जहां एक विभाग ऐसा है, जिसमें लव जिहाद की ट्रेनिंग दी जाती है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में साध्वी प्राची का बयान, बॉलीवुड की वजह से बढ़ा लव जिहाद

उन्होंने कहा कि देश में ऐसे काफी सारे मदरसे हैं, जो लव जिहाद की शिक्षा देते हैं. उनकी सरकार से मांग है कि ऐसे संस्थानों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि बॉलीवुड भी लव जिहाद की चपेट में है. देश की लाखों हिन्दू बेटियां लव जिहाद का शिकार हो रही हैं, इसलिए केरल हाईकोर्ट की तर्ज पर देश में लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए.

वहीं, विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने भी सरकार से हर हिन्दू को निशुल्क शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की है. साध्वी प्राची ने कहा कि निकिता ने अपने धर्म के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, लेकिन धर्म परिवर्तन नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि देश के कोने-कोने में लव जिहाद को बढ़ावा दिए जाने का षड़यंत्र रचा जा रहा है. इसलिए समय आ गया है कि देश में हर हिन्दू को अपनी बेटियों को संस्कार देने के साथ ही शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग देनी चाहिए.

हरिद्वारः हरियाणा के निकिता हत्याकांड को लेकर जहां देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है तो वहीं, हरिद्वार से साधु-संतों की तीखी प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है. साधु-संतों ने लव जिहाद के लिए एक धर्म विशेष को जिम्मेदार ठहराते हुए एक बड़ा षड़यंत्र बताया है. संतों ने देश में बेटियों को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण देने के साथ ही हिंदुओं को निशुल्क शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की है.

निकिता हत्याकांड को लेकर साधु संतों ने दी तीखी प्रतिक्रिया.

हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने आरोप लगाया कि यह लव जिहाद से ऊपर है, जो बहुत ही सोची-समझी साजिश है. इस साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके से एक धर्म विशेष के युवक हिन्दू धर्म की लड़कियों को धोखे से या बहला-फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं. इसके लिए देवबंद का दारुल उलूम जिम्मेदार है. जहां एक विभाग ऐसा है, जिसमें लव जिहाद की ट्रेनिंग दी जाती है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में साध्वी प्राची का बयान, बॉलीवुड की वजह से बढ़ा लव जिहाद

उन्होंने कहा कि देश में ऐसे काफी सारे मदरसे हैं, जो लव जिहाद की शिक्षा देते हैं. उनकी सरकार से मांग है कि ऐसे संस्थानों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि बॉलीवुड भी लव जिहाद की चपेट में है. देश की लाखों हिन्दू बेटियां लव जिहाद का शिकार हो रही हैं, इसलिए केरल हाईकोर्ट की तर्ज पर देश में लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए.

वहीं, विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने भी सरकार से हर हिन्दू को निशुल्क शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की है. साध्वी प्राची ने कहा कि निकिता ने अपने धर्म के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, लेकिन धर्म परिवर्तन नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि देश के कोने-कोने में लव जिहाद को बढ़ावा दिए जाने का षड़यंत्र रचा जा रहा है. इसलिए समय आ गया है कि देश में हर हिन्दू को अपनी बेटियों को संस्कार देने के साथ ही शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग देनी चाहिए.

Last Updated : Oct 31, 2020, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.