हरिद्वार: उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों पर हुई पुष्प वर्षा पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है. उन्होंने योगी सरकार का नाम लिए बिना कहा, अगर उन पर फूल बरसा रहे हैं, तो कम से कम हमारे घर तो मत तोड़िए. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर सियासी हलचल भी तेज हो गई है. ऐसे में हरिद्वार के संतों ने असदुद्दीन ओवैसी दोगला बताया है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि कांवड़ यात्रा हिंदू धर्म में प्राचीन काल से चली आ रही है. पौराणिक काल से राजा-महाराजा कांवड़ियों का स्वागत करते आ रहे हैं, तो अब परेशानी क्यों है? उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी दोगला बताते हुए कहा कि ऐसे लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए देश का आपसी सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.
वहीं, बड़ा अखाड़ा के महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि जिस तरह हज पर देश का अल्पसंख्यक जाता है और उसे सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है, तब ओवैसी को कोई तकलीफ नहीं होती है. कांवड़ियों के स्वागत को लेकर उन्होंने जो बयान दिया है. हालांकि, अब देश में कोई भी ओवैसी के बयानों पर ध्यान नहीं देता है. क्योंकि वह इस तरह की बयानबाजी करके अपनी घटिया मानसिकता ही दर्शाते हैं.
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने को लेकर बुधवार को भाजपा पर तीखा हमला किया था. उन्होंने कहा कि यही गर्मजोशी मुस्लिमों के प्रति नहीं दिखाई जाती, उनके घरों पर बुलडोजर चलाए जाते हैं. भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी धन का इस्तेमाल कर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर रही है. हम चाहते हैं कि वे सभी के साथ एक समान व्यवहार करें. वे हमपर (मुसलमानों पर) पुष्प वर्षा नहीं करते, बल्कि वे हमारे घरों पर बुलडोजर चलाते हैं.' ओवैसी ने कहा, 'अगर आप एक समुदाय से प्रेम करते हैं, तो आप दूसरे से नफरत नहीं कर सकते...अगर आप की आस्था है, तो अन्य की भी आस्था है.
पढ़ें- मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा, शांतिकुंज परिवार ने निकाली जनजागरण यात्रा
एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी ने मंगलवार को कांवड़ यात्रा संबंधी कई खबरों को ट्विटर पर साझा करते हुए कहा था, 'अगर मुस्लिम कुछ मिनट के लिए ही खुले में नमाज अता करें, तो विवाद हो जाता है. मुस्लिम पुलिस की गोली, हिरासत में झड़प, रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून), यूएपीए, भीड़ हिंसा और बुलडोजर का सामना केवल मुस्लिम होने के नाते कर रहे हैं.'