हरिद्वार: श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल कैंपस (Shree Panchayati Akhara Nirmal Campus) में हाल ही में हुए विवाद को लेकर अखाड़ों के संतों के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात की. इन संतों ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने आशंका जताई कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो धोखा से विरोधी पक्ष कभी भी जबरन कब्जा कर सकता है.
अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री की अगुवाई में प्रतनिनिधिमंडल ने एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) को दो दिन पूर्व घटे घटनाक्रम की सिलसिलेवार ढंग से जानकारी दी. बताया कि उनके अखाड़े पर सुनयोजित तरीके से कब्जा करने की साजिश रची गई. वर्ष 2017 में भी अखाड़े की शाखा भगतनपुर आबिदपुर उर्फ एक्कड कलां में भी इस तरह ही कब्जा कर लिया गया था. साधु संतों के एकत्र होने पर कब्जा कर बैठे लोगों को पीछे हटना पड़ा.
पढे़ं- विधायक उमेश कुमार के प्रतिनिधि ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
इसी तरह कई वर्ष पूर्व अखाड़े की छावनी पर भी फिर से कब्जे का प्रयास विफल रहा. इस संबंध में दो मुकदमे कनखल एवं पथरी में दर्ज हैं. उन्होंने बताया अखाड़े में एक बार फिर कब्जे का प्रयास पुलिस और प्रशासन ने सफल नहीं होने दिया. उन्होंने मांग कि अखाड़े के संतों को जान का खतरा बना हुआ है. लिहाजा उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएं. उन्होंने कब्जे का प्रयास करने के आरोपी संतों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एसएसपी अजय सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि भय का वातावरण नहीं बनने दिया जाएगा.