ETV Bharat / state

हरिद्वार: साधु संतों ने व्यवस्थाओं को लेकर मेला प्रशासन का जताया आभार - मेला अधिकारी दीपक रावत

शुक्रवार को आह्वान अखाड़े और आनंद अखाड़े की पेशवाई निकाली गई. दोनों आखाड़ों की पेशवाई ने देर शाम अपनी-अपनी छावनी में प्रवेश किया.

gratitude
जताया आभार
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 8:53 AM IST

हरिद्वार: इन दिनों धर्मनगरी कुंभ के रंग में रंगी नजर आ रही है. हर दिन निकलने वाले अखाड़ों की पेशवाई और नागा साधुओं हरिद्वार में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. वहीं, शुक्रवार को आह्वान अखाड़े और आनंद अखाड़े की पेशवाई निकाली गई, जो देर शाम होते-होते अपनी छावनी में पहुंची. जहां मेला प्रशासन द्वारा उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर संतों ने मेला प्रशासन का साधुवाद किया.

साधु संतों ने व्यवस्थाओं को लेकर मेला प्रशासन का जताया आभार.

शुक्रवार को आह्वान अखाड़े और आनंद अखाड़े की पेशवाई निकाली गई. दोनों आखाड़ों की पेशवाई ने देर शाम अपनी-अपनी छावनी में प्रवेश किया. जहां आनंद अखाड़े की पेशवाई हरिद्वार के एसएमजेएन पीजी कॉलेज से प्रारंभ होकर कनखल भ्रमण करते हुए निरंजनी अखाड़े में बने छावनी में पहुंची. तो वहीं दूसरी तरफ ज्वालापुर के पांडेवाला में ठहरी आह्वान अखाड़े की पेशवाई शहर भ्रमण करते हुए मायादेवी प्रांगण में बनी आह्वान अखाड़े की छावनी में पहुंची. छावनी में पहुंचने से पूर्व दोनों ही अखाड़ों की पेशवाई का स्वागत मेला अधिकारी दीपक रावत ने किया.

मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि जिस तरह से अखाड़ों की पेशवाईयां भव्य सुंदर और सुरक्षित तरीके से निकली हैं. उसी प्रकार से आगे आने वाले कुंभ मेले के सभी अनुष्ठान भव्य सुंदर और सुरक्षित होंगे. उन्होंने कहा कि अखाड़ों की पेशवाई के समय यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की गई की कोविड के नियमों का पालन किया जा सकें.

पढ़ें: आह्वान अखाड़े की पेशवाई में नागा संन्यासियों का 'जलवा', करतब देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

साधु संतों ने कहा कि मेला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के लिए वह मेला प्रशासन का साधुवाद करते हैं. विशेष तौर पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की व्यवस्था से वे काफी संतुष्ट नजर आए.

हरिद्वार: इन दिनों धर्मनगरी कुंभ के रंग में रंगी नजर आ रही है. हर दिन निकलने वाले अखाड़ों की पेशवाई और नागा साधुओं हरिद्वार में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. वहीं, शुक्रवार को आह्वान अखाड़े और आनंद अखाड़े की पेशवाई निकाली गई, जो देर शाम होते-होते अपनी छावनी में पहुंची. जहां मेला प्रशासन द्वारा उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर संतों ने मेला प्रशासन का साधुवाद किया.

साधु संतों ने व्यवस्थाओं को लेकर मेला प्रशासन का जताया आभार.

शुक्रवार को आह्वान अखाड़े और आनंद अखाड़े की पेशवाई निकाली गई. दोनों आखाड़ों की पेशवाई ने देर शाम अपनी-अपनी छावनी में प्रवेश किया. जहां आनंद अखाड़े की पेशवाई हरिद्वार के एसएमजेएन पीजी कॉलेज से प्रारंभ होकर कनखल भ्रमण करते हुए निरंजनी अखाड़े में बने छावनी में पहुंची. तो वहीं दूसरी तरफ ज्वालापुर के पांडेवाला में ठहरी आह्वान अखाड़े की पेशवाई शहर भ्रमण करते हुए मायादेवी प्रांगण में बनी आह्वान अखाड़े की छावनी में पहुंची. छावनी में पहुंचने से पूर्व दोनों ही अखाड़ों की पेशवाई का स्वागत मेला अधिकारी दीपक रावत ने किया.

मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि जिस तरह से अखाड़ों की पेशवाईयां भव्य सुंदर और सुरक्षित तरीके से निकली हैं. उसी प्रकार से आगे आने वाले कुंभ मेले के सभी अनुष्ठान भव्य सुंदर और सुरक्षित होंगे. उन्होंने कहा कि अखाड़ों की पेशवाई के समय यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की गई की कोविड के नियमों का पालन किया जा सकें.

पढ़ें: आह्वान अखाड़े की पेशवाई में नागा संन्यासियों का 'जलवा', करतब देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

साधु संतों ने कहा कि मेला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के लिए वह मेला प्रशासन का साधुवाद करते हैं. विशेष तौर पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की व्यवस्था से वे काफी संतुष्ट नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.