ETV Bharat / state

साहब सिंह सैनी के समर्थकों ने पत्रकार को पीटा, पहली पत्नी के धरने पर बैठने को लेकर हरदा से पूछा था सवाल

उत्तर प्रदेश के पूर्व एमएलसी रहे साहब सिंह सैनी कांग्रेस के टिकट पर लक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. लेकिन टिकट मिलने से पहले ही उनके समर्थक अराजकता पर उतर आए हैं. साहब सिंह की रैली में आए हरीश रावत से जब सैनी की पहली पत्नी के धरने के बारे में पूछा गया तो सैनी के समर्थकों ने पत्रकार को पीटा. साहब सिंह सैनी के बुलाए सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी आए थे.

roorkee latest hindi news
सैनी सम्मेलन में शामिल हए हरीश रावत
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 3:06 PM IST

रुड़की: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए दावेदार टिकट पाने के लिए अपनी जमीन तलाशने में लगे हुए हैं. रविवार को सैनी समाज के लोगों ने रुड़की में एक जनसभा का आयोजन किया. सैनी समाज के इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat), कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress state president Ganesh Godiyal) ने शिरकत की. दरअसल, यूपी के पूर्व राज्य मंत्री और एमएलसी रहे साहब सिंह सैनी (Sahab Singh Saini) इस बार उत्तराखंड से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. इधर सैनी का विरोध करते हुए रैली स्थल के पास ही साहब सिंह की पहली पत्नी धरने पर बैठ गई. पत्रकारों ने जब सम्मेलन में आए हरीश रावत से साहब सिंह सैनी की पहली पत्नी के धरने के बारे में पूछा तो सैनी के समर्थकों ने पत्रकार की पिटाई कर दी.

साहब सिंह सैनी के समर्थकों ने पत्रकार को पीटा.

बता दें, साहब सिंह सैनी लक्सर विधानसभा सीट (laksar assembly seat) से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. इसलिए साहब सिंह सैनी ने अपने कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए उत्तर प्रदेश के लोगों का भी सहारा लिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सामने साहब सिंह सैनी ने भीड़ जुटाकर अपनी दावेदारी मजबूत करने और शीर्ष नेतृत्व को अपना कद दिखाना था. कार्यक्रम में शामिल हुए हरीश रावत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और सैनी समाज के लोगों से साथ देने की अपील भी की.

सैनी समाज कर रहा विरोध: सैनी समाज साहब सिंह सैनी पर बाहरी होने का ठप्पा लगाकर विरोध जता चुका है. ऐसे में कांग्रेस के लिए ये बड़ी चुनौती है कि साहब सिंह सैनी को किस एंगल में फिट किया जाए. पिछले आंकड़ों पर गौर करें तो हरिद्वार जनपद में सैनी समाज का एक अच्छा वोट बैंक है और किसी भी प्रत्याशी की हार-जीत में निर्णायक भी साबित होता है.

साहब सिंह सैनी की पहली पत्नी का आरोप.

पढ़ें- उत्तराखंड की महिलाओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर जताया आभार

सैनी समर्थकों ने पत्रकार से की मारपीट: उत्तर प्रदेश के निवासी साहब सिंह सैनी की पहली पत्नी ने तीन दिन पहले अपने पति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा था कि वह जब अपने परिवार के ही नहीं हुए तो समाज के कैसे हो सकते हैं. इसके साथ ही साहब सिंह सैनी की पत्नी सभा स्थल के समीप ही धरने पर बैठी थीं. कार्यक्रम में शामिल हुए हरीश रावत से जब एक पत्रकार ने इस संबंध में सवाल पूछा तो साहब सिंह सैनी और उनके समर्थकों ने पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की की और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया. साथ ही पत्रकार को धक्का देकर सभा से बाहर कर दिया. घटना को लेकर पत्रकारों में भारी रोष बना हुआ है. मामले को लेकर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है.

मीडियाकर्मियों से बचते नजर आए हरीश रावत: सम्मेलन में हरीश रावत मीडिया से बचते नजर आए. किसी तरह मीडियाकर्मियों ने हरीश रावत की कार रोक ली और सवाल किए, तो हरीश रावत इधर-उधर की बातें करते हुए निकल गए.

साहब सिंह सैनी की पहली पत्नी के आरोप: बता दें, 24 दिसंबर को साहब सिंह सैनी की पहली पत्नी ने रुड़की पहुंचकर साहब सिंह सैनी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि सहारनपुर कोर्ट ने उन्हें 15 हजार रुपये प्रतिमाह देने के आदेश दिए थे लेकिन इस आदेश के बाद साहब सिंह सैनी हाईकोर्ट इलाहाबाद पहुंचे. जहां से कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए 15 हज़ार रुपये प्रतिमाह अपनी पत्नी को देने के आदेश दिए थे.

साहब सिंह की पत्नी ने आरोप लगाया कि कोर्ट ने जो खर्चा उन्हें देने के लिए आदेश दिया था वह अभी तक उन्हें नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि साहब सिंह सैनी जो डीएनए टेस्ट की बात कह रहे हैं. उस पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है. उनकी पत्नी सुमित्रा सैनी और बेटे प्रदीप सैनी ने चेतावनी दी है कि अगर कांग्रेस पार्टी कहीं से भी साहब सिंह सैनी को विधानसभा चुनाव लड़ाएगी, तो वहां उनका बहिष्कार करेंगे और उनका विरोध करेंगे.

पत्रकारों ने दिया धरना: वहीं, घटना से नाराज पत्रकारों ने चंद्रशेखर चौक पर साहब सिंह सैनी का पुतला दहन किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके बाद सभी पत्रकार रुड़की कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. पत्रकार करीब डेढ़ घंटा धरने पर बैठे रहे, तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद पत्रकारों द्वारा धरना समाप्त किया गया.

रुड़की: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए दावेदार टिकट पाने के लिए अपनी जमीन तलाशने में लगे हुए हैं. रविवार को सैनी समाज के लोगों ने रुड़की में एक जनसभा का आयोजन किया. सैनी समाज के इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat), कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress state president Ganesh Godiyal) ने शिरकत की. दरअसल, यूपी के पूर्व राज्य मंत्री और एमएलसी रहे साहब सिंह सैनी (Sahab Singh Saini) इस बार उत्तराखंड से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. इधर सैनी का विरोध करते हुए रैली स्थल के पास ही साहब सिंह की पहली पत्नी धरने पर बैठ गई. पत्रकारों ने जब सम्मेलन में आए हरीश रावत से साहब सिंह सैनी की पहली पत्नी के धरने के बारे में पूछा तो सैनी के समर्थकों ने पत्रकार की पिटाई कर दी.

साहब सिंह सैनी के समर्थकों ने पत्रकार को पीटा.

बता दें, साहब सिंह सैनी लक्सर विधानसभा सीट (laksar assembly seat) से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. इसलिए साहब सिंह सैनी ने अपने कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए उत्तर प्रदेश के लोगों का भी सहारा लिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सामने साहब सिंह सैनी ने भीड़ जुटाकर अपनी दावेदारी मजबूत करने और शीर्ष नेतृत्व को अपना कद दिखाना था. कार्यक्रम में शामिल हुए हरीश रावत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और सैनी समाज के लोगों से साथ देने की अपील भी की.

सैनी समाज कर रहा विरोध: सैनी समाज साहब सिंह सैनी पर बाहरी होने का ठप्पा लगाकर विरोध जता चुका है. ऐसे में कांग्रेस के लिए ये बड़ी चुनौती है कि साहब सिंह सैनी को किस एंगल में फिट किया जाए. पिछले आंकड़ों पर गौर करें तो हरिद्वार जनपद में सैनी समाज का एक अच्छा वोट बैंक है और किसी भी प्रत्याशी की हार-जीत में निर्णायक भी साबित होता है.

साहब सिंह सैनी की पहली पत्नी का आरोप.

पढ़ें- उत्तराखंड की महिलाओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर जताया आभार

सैनी समर्थकों ने पत्रकार से की मारपीट: उत्तर प्रदेश के निवासी साहब सिंह सैनी की पहली पत्नी ने तीन दिन पहले अपने पति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा था कि वह जब अपने परिवार के ही नहीं हुए तो समाज के कैसे हो सकते हैं. इसके साथ ही साहब सिंह सैनी की पत्नी सभा स्थल के समीप ही धरने पर बैठी थीं. कार्यक्रम में शामिल हुए हरीश रावत से जब एक पत्रकार ने इस संबंध में सवाल पूछा तो साहब सिंह सैनी और उनके समर्थकों ने पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की की और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया. साथ ही पत्रकार को धक्का देकर सभा से बाहर कर दिया. घटना को लेकर पत्रकारों में भारी रोष बना हुआ है. मामले को लेकर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है.

मीडियाकर्मियों से बचते नजर आए हरीश रावत: सम्मेलन में हरीश रावत मीडिया से बचते नजर आए. किसी तरह मीडियाकर्मियों ने हरीश रावत की कार रोक ली और सवाल किए, तो हरीश रावत इधर-उधर की बातें करते हुए निकल गए.

साहब सिंह सैनी की पहली पत्नी के आरोप: बता दें, 24 दिसंबर को साहब सिंह सैनी की पहली पत्नी ने रुड़की पहुंचकर साहब सिंह सैनी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि सहारनपुर कोर्ट ने उन्हें 15 हजार रुपये प्रतिमाह देने के आदेश दिए थे लेकिन इस आदेश के बाद साहब सिंह सैनी हाईकोर्ट इलाहाबाद पहुंचे. जहां से कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए 15 हज़ार रुपये प्रतिमाह अपनी पत्नी को देने के आदेश दिए थे.

साहब सिंह की पत्नी ने आरोप लगाया कि कोर्ट ने जो खर्चा उन्हें देने के लिए आदेश दिया था वह अभी तक उन्हें नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि साहब सिंह सैनी जो डीएनए टेस्ट की बात कह रहे हैं. उस पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है. उनकी पत्नी सुमित्रा सैनी और बेटे प्रदीप सैनी ने चेतावनी दी है कि अगर कांग्रेस पार्टी कहीं से भी साहब सिंह सैनी को विधानसभा चुनाव लड़ाएगी, तो वहां उनका बहिष्कार करेंगे और उनका विरोध करेंगे.

पत्रकारों ने दिया धरना: वहीं, घटना से नाराज पत्रकारों ने चंद्रशेखर चौक पर साहब सिंह सैनी का पुतला दहन किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके बाद सभी पत्रकार रुड़की कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. पत्रकार करीब डेढ़ घंटा धरने पर बैठे रहे, तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद पत्रकारों द्वारा धरना समाप्त किया गया.

Last Updated : Dec 27, 2021, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.