ETV Bharat / state

लोगों ने किया विधायक का विरोध, सैनी समाज के व्यक्ति को टिकट देने की मांग

प्रदेश में विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक हैं, ऐसे में सैनी समाज अपने प्रत्याशी को टिकट देने की मांग कर रहा है. सैनी समाज के लोगों ने स्थानीय विधायक का विरोध किया.

uttarakhand news
सैनी समाज के व्यक्ति को टिकट देने की मांग
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 12:05 PM IST

लक्सर: आगामी विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) में टिकट की मांग को लेकर सैनी समाज(Laksar Saini Samaj) लामबंद हो गया है. लक्सर में आयोजित सैनी समाज की बैठक में वक्ताओं ने जनपद में कम से कम दो सीटों पर समाज के व्यक्तिों को टिकट दिए जाने की मांग की है.

सैनी समाज का कहना है कि समाज ने हमेशा भाजपा का समर्थन किया है. जनपद में सैनी मतदाताओं की संख्या लगभग दो लाख है. लेकिन इसके बाद भी सैनी समाज को टिकट देने में तवज्जो नहीं दी जाती है, जिसका समाज हकदार है. आग कहा कि कलियर सीट पर भाजपा सैनी समाज को टिकट देती है, लेकिन यहां समाज के मतदाताओं की संख्या सीमित होने के कारण सीट पर प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा है.

पढ़ें-खुली बाहों से नए साल का इस्तकबाल, देर रात तक जमकर थिरके सैलानी

लक्सर विधानसभा सीट पर सैनी मतदाताओं की संख्या 18 हजार से अधिक है. भाजपा यदि इस सीट पर सैनी समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाती है तो जीत तय है. उन्होंने लक्सर विधानसभा सीट पर सैनी प्रत्याशी उतारने और जनपद में कम से कम दो सीटों पर समाज को टिकट दिए जाने की मांग की. इस दौरान वक्ताओं द्वारा स्थानीय विधायक संजय गुप्ता का विरोध किया. साथ ही उन्हें टिकट न दिए जाने की मांग की.

लक्सर: आगामी विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) में टिकट की मांग को लेकर सैनी समाज(Laksar Saini Samaj) लामबंद हो गया है. लक्सर में आयोजित सैनी समाज की बैठक में वक्ताओं ने जनपद में कम से कम दो सीटों पर समाज के व्यक्तिों को टिकट दिए जाने की मांग की है.

सैनी समाज का कहना है कि समाज ने हमेशा भाजपा का समर्थन किया है. जनपद में सैनी मतदाताओं की संख्या लगभग दो लाख है. लेकिन इसके बाद भी सैनी समाज को टिकट देने में तवज्जो नहीं दी जाती है, जिसका समाज हकदार है. आग कहा कि कलियर सीट पर भाजपा सैनी समाज को टिकट देती है, लेकिन यहां समाज के मतदाताओं की संख्या सीमित होने के कारण सीट पर प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा है.

पढ़ें-खुली बाहों से नए साल का इस्तकबाल, देर रात तक जमकर थिरके सैलानी

लक्सर विधानसभा सीट पर सैनी मतदाताओं की संख्या 18 हजार से अधिक है. भाजपा यदि इस सीट पर सैनी समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाती है तो जीत तय है. उन्होंने लक्सर विधानसभा सीट पर सैनी प्रत्याशी उतारने और जनपद में कम से कम दो सीटों पर समाज को टिकट दिए जाने की मांग की. इस दौरान वक्ताओं द्वारा स्थानीय विधायक संजय गुप्ता का विरोध किया. साथ ही उन्हें टिकट न दिए जाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.