हरिद्वार: देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री के विरोध में देवपुरा चौक पर साधु-संत और सामाजिक संस्थाओं का क्रमिक अनशन 9 दिन से जारी है. इसी क्रम में सोमवार को जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद गिरी महाराज, अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी और व्यापार मंडल से जुड़े लोगों ने अनशन को समर्थन दिया है. वहीं अभी तक सरकार द्वारा मांगें ना माने जाने के विरोध में अनशनकारियों ने मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका.
जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद गिरी महाराज ने बताया कि उत्तराखंड देवभूमि है, यहां शराब फैक्ट्री लगाना देवताओं का अपमान है. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश गंगा स्वछता अभियान से जुड़ा हुआ है. लेकिन उत्तराखंड सरकार शराब फैक्ट्री लगाकार गंगा को प्रदूषित करने का काम कर रही है. जो निंदनीय है.
वहीं अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार यहां की नदियों को प्रदूषित कर रही है. सरकार को शराब फैक्ट्री खोलने का निर्णय वापस लेना होगा. यदि सरकार इसे वापस नहीं लेती तो जनता सरकार को सबक सिखाएगी.