रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक सोने की चेन भी बरामद की है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले मुंतजिर नाम के एक बदमाश को नन्हेड़ा गांव के पास से गिरफ्तार किया है. क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की कई घटनाओं में आरोपी की तलाश थी. पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाला एक बदमाश नन्हेड़ा गांव में छिपा हुआ है.
पुलिस ने गांव में चेकिंग अभियान चलाया और बाइक सवार मुंतजिर नाम के एक बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया. रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि यह बदमाश काफी शातिर है. इस पर हत्या और लूट जैसे कई मामले दर्ज हैं. पुलिस अब इसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.