रुड़की: इन दिनों कोरोना वायरस से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ- साथ एहतियात बरतने को कहा जा रहा है. इसी क्रम में रुड़की पुलिस ने भी कोरोना से बचने के लिए थाना कोतवाली और चौकियों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है. साथ ही कोतवाली में आने वाले फरियादियों को मुंह पर मास्क लगाने और हाथों को सैनिटाइजर से साफ करने की सलाह भी दी जा रही है.
पढ़ें- कोरोना से डरो'ना', पब्लिक ट्रांसपोर्ट और ट्रेनों को किया जा रहा सेनिटाइज
रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमर जीत सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर है. लोगों को जागरूक करने के साथ- साथ बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं. कोतवाली के मेन गेट पर सैनिटाइजर और साबुन की व्यवस्था की गयी है ताकि कोतवाली में आने वाले फरियादी पहले सैनिटाइजर और साबुन से हाथ साफ कर सकें. इसके साथ ही उन्हें मास्क लगाने की हिदायत भी दी जा रही है.
उन्होंने बताया कि पुलिस का सीधा जुड़ाव जनता से होता है, इसीलिए सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके साथ ही साफ- सफाई के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.