ETV Bharat / state

Roorkee: खूनी संघर्ष में 8 के खिलाफ केस दर्ज, तमंचे और कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

रुड़की में खूनी संघर्ष मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपी को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 9:45 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थितकी कवादपुर गांव में खेत में पानी देने को लेकर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दो तमंचा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

बता दें कि थितकी कवादपुर गांव निवासी रंधावा ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार की सुबह उसका पुत्र प्रियांशु और भाई रमन गन्ने के खेत की सिंचाई कर रहे थे. इसी बीच गांव के ही दो व्यक्ति मौके पर आए और सिंचाई से इनकार करने लगे. विरोध करने पर उन्होंने गाली गलौज कर दी. साथ ही मौके पर गांव से अपने पक्ष के अन्य लोगों को बुला लिया.

आरोप है कि उन लोगों ने प्रियांशु और रमन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. साथ ही दोनों पर तमंचे से फायर झोंक दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन लोगों ने ग्रामीणों पर भी हमला बोल दिया, जिसमें दो ग्रामीणों को भी चोटें आईं. इसके बाद हमलावर धमकी देकर मौके से फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें: ड्रिल मशीन चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया तहरीर के आधार पर सनी, आनंदपाल, पोपिन, मोंटी, अर्जुन, हिमांशु और यशपाल निवासी थितकी सहित रोबिन उर्फ मोनू निवासी खेड़ाजट्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में पुलिस ने यशपाल और पोपिन को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से दो तमंचे और दो कारतूस बरामद हुए हैं. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इनके अन्य साथियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है.

बताते चलें कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने खूनी संघर्ष में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया है. ये टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिले के कई गांव में दबिश दे रही है.

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थितकी कवादपुर गांव में खेत में पानी देने को लेकर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दो तमंचा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

बता दें कि थितकी कवादपुर गांव निवासी रंधावा ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार की सुबह उसका पुत्र प्रियांशु और भाई रमन गन्ने के खेत की सिंचाई कर रहे थे. इसी बीच गांव के ही दो व्यक्ति मौके पर आए और सिंचाई से इनकार करने लगे. विरोध करने पर उन्होंने गाली गलौज कर दी. साथ ही मौके पर गांव से अपने पक्ष के अन्य लोगों को बुला लिया.

आरोप है कि उन लोगों ने प्रियांशु और रमन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. साथ ही दोनों पर तमंचे से फायर झोंक दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन लोगों ने ग्रामीणों पर भी हमला बोल दिया, जिसमें दो ग्रामीणों को भी चोटें आईं. इसके बाद हमलावर धमकी देकर मौके से फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें: ड्रिल मशीन चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया तहरीर के आधार पर सनी, आनंदपाल, पोपिन, मोंटी, अर्जुन, हिमांशु और यशपाल निवासी थितकी सहित रोबिन उर्फ मोनू निवासी खेड़ाजट्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में पुलिस ने यशपाल और पोपिन को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से दो तमंचे और दो कारतूस बरामद हुए हैं. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इनके अन्य साथियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है.

बताते चलें कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने खूनी संघर्ष में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया है. ये टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिले के कई गांव में दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.