रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गोकुलपुरी गांव में बीती पांच फरवरी को घर में घुसकर युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पास से दो तमंचे भी बरामद हुए हैं.
इस मामले में हरिद्वार एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने पांच फरवरी की रात को सत्येंद्र (19) के घर में घुसकर उसे गोली मार दी थी. जिससे सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाया गया था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
पढ़ें- देहरादून: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी को भेजा गया जेल
हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए एसपी देहात हरिद्वार व सीओ मंगलौर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई थी. इसके बाद सत्येंद्र पर एक बार फिर हमला किया गया था, जिसके बाद सत्येंद्र की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. इसी बीच जांच में सामने आया कि मामला पैसों के लेन-देन जुड़ा हुआ है.
हरिद्वार एसएसपी के मुताबिक, घायल सत्येंद्र की मां आरोपी सुरेश पाल (55) के खेत में काम करती है. सत्येंद्र की मां ने आरोपी सुरेश से कुछ पैसे उधार लिए थे. लेकिन सत्येंद्र की मां उस पैसे को चुका नहीं पाई थी. इसके बदले आरोपी सुरेश ने सत्येंद्र की बहन से शादी का प्रस्ताव रखा था. जिसका सत्येंद्र ने विरोध किया था. इसी बात को लेकर सुरेश ने सत्येंद्र को मारने की योजना बनाई.
पढ़ें- बाजपुर: नदी में मिला गुमशुदा व्यक्ति का शव, पोस्टमार्टम खोलेगी मौत का राज
हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि सत्येंद्र की हत्या करने के लिए सुरेश ने सलमान उर्फ दौलत फहीम और टिंकू को 35000 हजार रुपए की सुपारी दी थी. इसके बाद आरोपियों ने पांच फरवरी को घर में घुसकर सत्येंद्र को गोली मारी थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.