ETV Bharat / state

तीन सट्टेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे, 6 मोबाइल और कार बरामद

रुड़की पुलिस ने तीन आईपीएल सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है.

Roorkee police arrested three IPL bookies
रुड़की में आईपीएल सट्टेबाज गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:40 PM IST

रुड़की: आईपीएल मैच पर सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले तीन लोगों को रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनसे हजारों की नगदी, 6 मोबाइल फोन और एक फॉर्च्यूनर कार भी बरामद की गई है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल ने बताया कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध सट्टे की रोकथाम व उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले तीन लोगों को रुड़की रामनगर सलेमपुर रोड से गिरफ्तार किया है. तीनों लोग फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे. तभी पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- चार सालों में BJP सरकार के मुख्यमंत्रियों ने दिये कई विवादित बयान, फैसलों ने भी कराई फजीहत

तीनों व्यक्तियों के पास से 54 हजार दो सौ रुपए की नगद, 6 मोबाइल फोन एक आईपीएल सट्टा पर्ची व एक फॉर्च्यूनर कार बरामद हुई है. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए विशाल कथूरिया, जुल्फिकार, कुर्बान ने बताया कि गाड़ी में बैठकर गूगल क्रोम में राकेट एक्सच पर आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा लगवाते हैं.

उन्होंने बताया सारे सट्टे का काम फोन से संचालित किया जाता है. साथ ही बीच बीच में गाड़ी की लोकेशन बदल देते हैं. जिससे कि पुलिस पकड़ में न आया जाये. इस धंधे से वह मोटा मुनाफा कमाते हैं. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

रुड़की: आईपीएल मैच पर सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले तीन लोगों को रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनसे हजारों की नगदी, 6 मोबाइल फोन और एक फॉर्च्यूनर कार भी बरामद की गई है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल ने बताया कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध सट्टे की रोकथाम व उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले तीन लोगों को रुड़की रामनगर सलेमपुर रोड से गिरफ्तार किया है. तीनों लोग फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे. तभी पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- चार सालों में BJP सरकार के मुख्यमंत्रियों ने दिये कई विवादित बयान, फैसलों ने भी कराई फजीहत

तीनों व्यक्तियों के पास से 54 हजार दो सौ रुपए की नगद, 6 मोबाइल फोन एक आईपीएल सट्टा पर्ची व एक फॉर्च्यूनर कार बरामद हुई है. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए विशाल कथूरिया, जुल्फिकार, कुर्बान ने बताया कि गाड़ी में बैठकर गूगल क्रोम में राकेट एक्सच पर आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा लगवाते हैं.

उन्होंने बताया सारे सट्टे का काम फोन से संचालित किया जाता है. साथ ही बीच बीच में गाड़ी की लोकेशन बदल देते हैं. जिससे कि पुलिस पकड़ में न आया जाये. इस धंधे से वह मोटा मुनाफा कमाते हैं. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.