ETV Bharat / state

युवती की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, स्वामी यतीश्वरानंद ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात - roorkee police arrested

प्रेम प्रसंग में दिनदहाड़े युवती की हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में तीनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है. वहीं, राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मृतिका की परिजनों ने मुलाकात करने पहुंचे.

तीनों आरोपी गिरफ्तार
तीनों आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 9:22 PM IST

रुड़की: पहले दोस्ती फिर एक तरफा प्यार में आशिक ने प्रेमिका की जान ले ली. जी हां, कुछ यही कहानी है निधि की. जिसके प्यार में पागल एकतरफा आशिक हैदर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पीड़ित परिवार से मिलने के लिए राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद उनके घर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि तीनों हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. इस दौरान पीड़ित परिवार ने तीनों आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की.

तीनों आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि कृष्णा नगर में रहने वाली निधि उर्फ हंसी और सफरपुर गांव निवासी हैदर की पिछले कुछ सालों से दोस्ती थी, लेकिन दोस्ती में हैदर निधि से प्यार कर बैठा. हालांकि, यह प्यार एकतरफा था. वहीं, इस दौरान युवती आरोपी से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रही थी. जबकि, हैदर एक तरफा प्रेम में पागल था. उसके सिर पर इश्क का जूनून था. जबकि निधि हैदर से बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहती थी और न ही उसका फोन रिसीव कर रही थी.

मंत्री यतीश्वरानंद मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे
मंत्री यतीश्वरानंद मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे

इस बात से नाराज आरोपी हैदर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर निधि की हत्या की साजिश रची. बीते शनिवार को दोपहर में जब निधि अपने घर में अकेले थी, तो मौका पाकर हैदर ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया. शोर शराबा सुनने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जिसे देख दो आरोपी फरार हो गए. जबकि मुख्य आरोपी हैदर को लोगों ने धर दबोचा. वहीं, उपचार के दौरान निधि की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: रुड़की में दिनदहाड़े युवती का मर्डर, तीन युवकों ने रेत दिया गला

एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी हैदर को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, दो अन्य आरोपी आरिफ और फरहान को रहीमपुर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से घटना में शामिल एक पेपर कटर, एक बाइक बरामद की गई है. गंगनहर कोतवाली पुलिस को इस खुलासे के लिए एसएसपी हरिद्वार ने ढाई हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है. एसपी ने बताया कि घटना के 24 घंटे बाद ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है.

रुड़की: पहले दोस्ती फिर एक तरफा प्यार में आशिक ने प्रेमिका की जान ले ली. जी हां, कुछ यही कहानी है निधि की. जिसके प्यार में पागल एकतरफा आशिक हैदर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पीड़ित परिवार से मिलने के लिए राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद उनके घर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि तीनों हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. इस दौरान पीड़ित परिवार ने तीनों आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की.

तीनों आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि कृष्णा नगर में रहने वाली निधि उर्फ हंसी और सफरपुर गांव निवासी हैदर की पिछले कुछ सालों से दोस्ती थी, लेकिन दोस्ती में हैदर निधि से प्यार कर बैठा. हालांकि, यह प्यार एकतरफा था. वहीं, इस दौरान युवती आरोपी से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रही थी. जबकि, हैदर एक तरफा प्रेम में पागल था. उसके सिर पर इश्क का जूनून था. जबकि निधि हैदर से बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहती थी और न ही उसका फोन रिसीव कर रही थी.

मंत्री यतीश्वरानंद मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे
मंत्री यतीश्वरानंद मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे

इस बात से नाराज आरोपी हैदर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर निधि की हत्या की साजिश रची. बीते शनिवार को दोपहर में जब निधि अपने घर में अकेले थी, तो मौका पाकर हैदर ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया. शोर शराबा सुनने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जिसे देख दो आरोपी फरार हो गए. जबकि मुख्य आरोपी हैदर को लोगों ने धर दबोचा. वहीं, उपचार के दौरान निधि की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: रुड़की में दिनदहाड़े युवती का मर्डर, तीन युवकों ने रेत दिया गला

एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी हैदर को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, दो अन्य आरोपी आरिफ और फरहान को रहीमपुर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से घटना में शामिल एक पेपर कटर, एक बाइक बरामद की गई है. गंगनहर कोतवाली पुलिस को इस खुलासे के लिए एसएसपी हरिद्वार ने ढाई हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है. एसपी ने बताया कि घटना के 24 घंटे बाद ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Apr 25, 2021, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.