ETV Bharat / state

एटीएम चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, पांच आरोपी पुलिस पर फायर झोंक हुए फरार - रुड़की एटीएम चोर गिरफ्तार

एटीएम चोर गिरोह के पांच आरोपी पुलिस पर फायर झोंक कर फरार हो गए. हालांकि इस दौरान एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. जिससे पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.

Roorkee news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 4:37 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एटीएम चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस दौरान गिरोह के पांच आरोपी भागने में कामयाब हो गए हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. आरोपियों ने पुलिस पर फायर भी झोंका था. पकड़े गए आरोपी का नाम तफीम पुत्र महमूद शिकारपुर थाना ताऊरु जिला नूह हरियाणा है. आरोपी के पास से पुलिस को 315 बोर का तमंजा, गैस सिलेंडर, रेगुलेटर और गैस कटर बरामद किया है.

एटीएम चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार.

इस मामले में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि सिविल लाइन कोतवाली के उप निरीक्षक अंकुर शर्मा देर रात गश्त कर रहे थे. तभी उनको एसडीएम चौक पर एसबीआई बैंक के एटीएम के पास दो गाड़ी खड़ी दिखाई दी. वहां पर इन गाड़ियों को देखकर उन्हें कुछ शक हुआ. जैसे ही वे गाड़ियों की तरफ बढ़े तो कार सवार वहां से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने एटीएम के अंदर जाकर देखा तो उन्हें देखकर तीन लोग बाहर भागने लगे.

पढ़ें- मकर सक्रांति स्नान सकुशल संपन्न, पुलिस ने बनाई आगे की रणनीति

एसपी देहात स्वप्न किशोर मुताबिक आरोपियों ने भागने के लिए पुलिस पर फायर भी झोंका था. हालांकि एटीएम में मौजूद दोनों आरोपी भागने में कामयाब हो गए, लेकिन एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तफीम बताया है.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो और उसके दोस्त सुनसान इलाकों में ऐसे एटीएम को तलाश करते हैं, जहां पर कोई गार्ड नहीं रहता है. इसके बाद वे उस एटीएम को उखाड़ लेते है. उनकी पहचान जाहिर न हो सके इसके लिए वे सीसीटीवी कैमरों पर काला स्प्रे कर देते थे. आरोपियों के मुताबिक वारदात को अंजाम देने से पहले वे देहरादून के एक होटल में रुके थे. एसपी देहात ने इस कार्य के लिए पुलिस को ढाई हजार के नगद पुरस्कार की घोषणा भी की है.

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एटीएम चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस दौरान गिरोह के पांच आरोपी भागने में कामयाब हो गए हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. आरोपियों ने पुलिस पर फायर भी झोंका था. पकड़े गए आरोपी का नाम तफीम पुत्र महमूद शिकारपुर थाना ताऊरु जिला नूह हरियाणा है. आरोपी के पास से पुलिस को 315 बोर का तमंजा, गैस सिलेंडर, रेगुलेटर और गैस कटर बरामद किया है.

एटीएम चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार.

इस मामले में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि सिविल लाइन कोतवाली के उप निरीक्षक अंकुर शर्मा देर रात गश्त कर रहे थे. तभी उनको एसडीएम चौक पर एसबीआई बैंक के एटीएम के पास दो गाड़ी खड़ी दिखाई दी. वहां पर इन गाड़ियों को देखकर उन्हें कुछ शक हुआ. जैसे ही वे गाड़ियों की तरफ बढ़े तो कार सवार वहां से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने एटीएम के अंदर जाकर देखा तो उन्हें देखकर तीन लोग बाहर भागने लगे.

पढ़ें- मकर सक्रांति स्नान सकुशल संपन्न, पुलिस ने बनाई आगे की रणनीति

एसपी देहात स्वप्न किशोर मुताबिक आरोपियों ने भागने के लिए पुलिस पर फायर भी झोंका था. हालांकि एटीएम में मौजूद दोनों आरोपी भागने में कामयाब हो गए, लेकिन एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तफीम बताया है.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो और उसके दोस्त सुनसान इलाकों में ऐसे एटीएम को तलाश करते हैं, जहां पर कोई गार्ड नहीं रहता है. इसके बाद वे उस एटीएम को उखाड़ लेते है. उनकी पहचान जाहिर न हो सके इसके लिए वे सीसीटीवी कैमरों पर काला स्प्रे कर देते थे. आरोपियों के मुताबिक वारदात को अंजाम देने से पहले वे देहरादून के एक होटल में रुके थे. एसपी देहात ने इस कार्य के लिए पुलिस को ढाई हजार के नगद पुरस्कार की घोषणा भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.