रुड़की: मंगलौर के चिप्स और बिस्कुट कारोबारी से साढ़े सात लाख रुपये की लूट करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इन बदमाशों से पुलिस ने लूट की रकम में से 5 लाख रुपए बरामद कर लिया है. आरोपियों के पास से तमंचा और घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद हुई है. वहीं, पुलिस एक फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.
मंगलौर सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम कॉलोनी निवासी राहुल गर्ग चिप्स और बिस्कुट के थोक के कारोबारी हैं. 13 अक्टूबर की रात करीब साढ़े सात बजे मंगलौर से कलेक्शन करके वह वापस आ रहे थे. इस दौरान हरिद्वार हाईवे पर पुल के पास तीन बदमाशों ने डंडा दिखाकर उनकी स्कूटी रोक ली और उनके पास से साढ़े सात लाख रुपये का बैग लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया था.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने लगाया जाम, पुलिस ने मांगा समय
जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू की. आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि वारदात में शामिल बदमाश मंगलौर में पुल के पास गंगनहर पटरी पर डिस्कवर बाइक के साथ खड़े हैं. जिस पर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने सीआईयू प्रभारी जहांगीर अली की टीम के साथ बदमाशों को घेरकर दो आरोपियों को पकड़ लिया. इनके कब्जे से दो तमंचे और चार कारतूस बरामद हुए.
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम फिरोज उर्फ बंटी निवासी इमली रोड रुड़की और आजम निवासी बंदा रोड रुड़की बताया. वहीं, आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने तीन साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. जिसमें दो साथी नाम दानिश है और एक साथी झगड़ा शामिल था. फिरोज और आजम ने बताया कि उन्होंने डिस्कवर बाइक से कारोबारी की रेकी और तीनों साथियों को इसकी जानकारी दी थी.
जिसके बाद दानिश, दानिश और झगड़ा ने पुल के पास कारोबारी से साढ़े सात लाख रुपये की लूट की. पुलिस ने पूछताछ के बाद मामले में दबिश देकर दो अन्य आरोपी दानिश, दानिश निवासी घोडे़वाला थाना बहादराबाद को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इनके पास से 5 लाख की रकम भी बरामद की. वहीं, घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने जब्त कर लिया. सीओ मंगलौर ने कहा पांचवें आरोपी झगड़ा की तलाश की जा रही है.