रुड़की: 'मित्र पुलिस' के स्लोगन को रुड़की सीपीयू की टीम ने सार्थक किया है. जिन्होंने सड़क पर पड़ा मिला नकदी से भरा बटुआ उसके मालिक को लौटाया है. ऐसे में सीपीयूकर्मियों की ईमानदारी की हर कोई तारीफ कर रहा है.
दरअसल, रुड़की के आसफनगर निवासी अमन वर्मा का पर्स जिसमें 10 हजार रुपये की नकदी, एटीएम कार्ड, लाइसेंस व क्रेडिट कार्ड था. कहीं रास्ते में गिर गया जो सीपीयू एसआई अनिल कुमार को मिला. जिसके बाद उन्होंने किसी तरह अमन वर्मा से संपर्क किया और उसे रुड़की बुलाकर पर्स लौटा दिया. वहीं, सीपीयू जवानों द्वारा ईमानदारी का परिचय देने पर अमन वर्मा ने सभी का धन्यवाद किया और खूब प्रसंशा की.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड जल पुलिस के बेड़े में शामिल होगी 'हाई स्पीट बोट', टिहरी झील से शुरुआत
गौरतलब है कि एसआई अनिल कुमार द्वारा पूर्व में भी सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं. भीषण सर्दी के दौरान एसआई अनिल कुमार ने फुटपाथ पर मौजूद गरीब अहसाय लोगों को गर्म कम्बल वितरित किए थे. साथ ही थैलीसीमिया से पीड़ित महाराष्ट्र की एक बच्ची को ब्लड डोनेट कर उसकी जान बचाई थी.
वहीं, कुछ दिन पूर्व रुड़की गंगनहर में आत्महत्या करने के इरादे से कूदी एक युवती को भी अनिल कुमार द्वारा बचाया गया था. ऐसे में एसआई अनिल कुमार द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की चौतरफा खूब प्रसंशा हो रही है.