रुड़की: तालिबान को लेकर इन दिनों अफगानिस्तान पूरी दुनिया में सुर्खियों में बना हुआ है. लेकिन शिक्षा नगरी में अफगानिस्तान का एक नया कनेक्शन सामने आया है. यहां के एक अधिवक्ता की फेसबुक आईडी (Facebook ID) अफगानिस्तान में हैक हुई थी. ये बात पुलिस की जांच में सामने आई है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
बता दें कि, रुड़की के अधिवक्ता की शिकायत पर जांच कर रही पुलिस के मुताबिक अधिवक्ता की फेसबुक आईडी अफगानिस्तान में हैक हुई थी. अधिवक्ता अनुज कपिल ने रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस में 12 अगस्त 2021 को शिकायत कर जांच की मांग की थी. पुलिस ने जांच की तो रुड़की के अधिवक्ता की फेसबुक आईडी अफगानिस्तान में हैक हुई पाई गई.
पढ़ें: देहरादून में नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
उक्त मामला कोतवाली गंगनहर के पश्चिमी अम्बर तालाब रुड़की का है. पुलिस के मुताबिक रुड़की के अधिवक्ता अनुज कपिल की फेसबुक आईडी हैक की गई थी. शिकायत पर गंगनहर पुलिस ने इंटरपोल के निदेशक से जांच के लिए संपर्क किया, तो यह जानकारी मिली कि अधिवक्ता की आईडी को अफगानिस्तान में हैक किया गया था. पुलिस द्वारा मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है.