रुड़की: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को किसान महापंचायत होने वाली है. इसी कड़ी में रुड़की के नारसन क्षेत्र में भारी संख्या में इकठ्ठा होकर किसान मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत के लिए रवाना हो गए. मुजफ्फरनगर में होने वाली यह महापंचायत ऐतिहासिक महापंचायत बताई जा रहा है. जिसमे पूरे देश से किसान जुटने जा रहे है. इस महापंचायत को लेकर किसान संगठन गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क कर रहे थे और इस महापंचायत में शामिल होने की अपील कर रहे थे.
वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से कुछ दिन पहले मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया गया था. भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने रुड़की में प्रेसवार्ता कर इस महापंचायत को देश की सबसे बड़ी किसान महापंचायत बताया था.
पढ़ें: किसान महापंचायत: सितारगंज से मुजफ्फरनगर रवाना हुआ किसानों का जत्था
बताया जा रहा है कि पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत ऐतिहासिक महापंचायत होगी. इसके जैसी महापंचायत न तो कभी हुई है और न कभी होगी. इस महापंचायत में शामिल होने के लिए किसान संगठन कई दिनों से तैयारियों में जुटे थे, जिसके बाद आज मंगलौर और नारसन के क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचे रहे हैं.