ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की बैठक, बीजेपी नेताओं के बहिष्कार का फैसला

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 9:05 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 9:33 PM IST

मंगलौर की गुड़ मंडी में किसान संगठनों ने एक बैठक आयोजित की. बैठक में किसानों ने भाजपा नेता, विधायक और मंत्रियों का बहिष्कार करने का फैसला किया.

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की बैठक
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की बैठक

रुड़की: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसान अब आर-पार की लगाई लड़ने के मूड में दिखाई दे रहे हैं. देशभर में किसान महापंचायत कर आंदोलन को मजबूत करने की पुरजोर कोशिश में लगे हैं. इसी कड़ी में करनाल के बाद अब उत्तराखंड के किसानों ने भी भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की बैठक
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की बैठक

दरअसल मंगलौर की गुड़ मंडी में किसान संगठनों ने एक बैठक आयोजित की. बैठक में किसानों ने भाजपा नेता, विधायक और मंत्रियों का बहिष्कार करने का फैसला किया. इसके साथ ही ये भी निर्णय लिया गया है कि भाजपा नेता, विधायक, मंत्री और सांसद को क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा.

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की बैठक

भाजपा के कार्यक्रमों का भी संपूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा. सभी किसान भाजपा नेता और मंत्रियों को काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज कराएंगे. किसानों ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ करने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें: इन तीन गांवों में होली के दिन नहीं उड़ता अबीर-गुलाल, हो जाती है अनहोनी!

किसान नेताओं ने साफ कहा है कि भाजपा नेता स्वयं ही उनसे दूरी बना ले, यदि वह उनके गांव में घुसने का प्रयास करेंगे तो किसान मुखर होकर भाजपा नेताओं का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के खिलाफ तमाम तरह की षड्यंत्र रच रही है और भाजपा नेता चाहते है कि किसान उनका स्वागत करें. किसान नेताओं ने कहा भाजपा को कृषि कानूनों पर मुंह की खानी पड़ेगी.

रुड़की: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसान अब आर-पार की लगाई लड़ने के मूड में दिखाई दे रहे हैं. देशभर में किसान महापंचायत कर आंदोलन को मजबूत करने की पुरजोर कोशिश में लगे हैं. इसी कड़ी में करनाल के बाद अब उत्तराखंड के किसानों ने भी भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की बैठक
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की बैठक

दरअसल मंगलौर की गुड़ मंडी में किसान संगठनों ने एक बैठक आयोजित की. बैठक में किसानों ने भाजपा नेता, विधायक और मंत्रियों का बहिष्कार करने का फैसला किया. इसके साथ ही ये भी निर्णय लिया गया है कि भाजपा नेता, विधायक, मंत्री और सांसद को क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा.

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की बैठक

भाजपा के कार्यक्रमों का भी संपूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा. सभी किसान भाजपा नेता और मंत्रियों को काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज कराएंगे. किसानों ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ करने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें: इन तीन गांवों में होली के दिन नहीं उड़ता अबीर-गुलाल, हो जाती है अनहोनी!

किसान नेताओं ने साफ कहा है कि भाजपा नेता स्वयं ही उनसे दूरी बना ले, यदि वह उनके गांव में घुसने का प्रयास करेंगे तो किसान मुखर होकर भाजपा नेताओं का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के खिलाफ तमाम तरह की षड्यंत्र रच रही है और भाजपा नेता चाहते है कि किसान उनका स्वागत करें. किसान नेताओं ने कहा भाजपा को कृषि कानूनों पर मुंह की खानी पड़ेगी.

Last Updated : Mar 27, 2021, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.