रुड़की: कोरोना वायरस के संमक्रण को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है. इसी बीच कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे है.
रुड़की के पिरान कलियर में कुछ लोग सड़कों पर घूमते नजर आए. रुड़की ए-एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने घूम रहे लोगों को रोककर सोशल डिस्टेंसिग के तहत मुर्गा बनाया. साथ ही उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए छोड़ दिया.
पढ़ें: दृष्टि बाधित बच्चों ने कोरोना महामारी में मदद के लिए बढ़ाया हाथ, दान किये 11 हजार रुपए
बता दें कि रुड़की के पिरान कलियर में सैकड़ों लोगों को अलग-अलग गेस्ट हाउसों में क्वारंटाइन किया गया है. जिसकी निगरानी के लिए प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. इलाके में हर जगह पुलिस कर्मी लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे हैं.