हरिद्वार: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होना है. जिसके लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. उत्तराखंड में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. राज्य सरकार ने अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं की हैं. इसके लिए उत्तराखंड की धामी सरकार ने अयोध्या जाने के लिए चार जगहों से बस सेवा शुरू की है. इसमें हरिद्वार, ऋषिकेश, टनकपुर और रामनगर से शुरू होने वाली बस सेवा को लेकर यात्रियों में उत्साह है.
हरिद्वार से परिवहन विभाग ने सरकार को इस बाबत अपना प्रस्ताव भेज दिया है. जिसके तहत हरिद्वार से बस ऋषिकेश और फिर उसके बाद हरिद्वार आएगी. जिसके बाद यहां से बस अयोध्या के लिए रवाना होगी.
पढ़ें- उत्तराखंड से अयोध्या के लिए शुरू होंगी बस सेवाएं, पर्वतीय क्षेत्रों की पुरानी बसें भी होंगी रिप्लेस
जानकारी देते हुए सुयश चौहान एआरएम, हरिद्वार रोडवेज ने बताया हरिद्वार और ऋषिकेश से एक ज्वाइंट बस अयोध्या के लिए चलाई जाएगी. जिसमें हरिद्वार से पहले 5.30 बजे बस ऋषिकेश जाएगी. उसके बाद ऋषिकेश के 6 बजे वापस हरिद्वार के लिए चलेगी. जिसके बाद यह बस 8:30 बजे हरिद्वार से अयोध्या के लिए रवाना होगी. हरिद्वार से अयोध्या के लिए शुरू की गई यह बस रोजाना चलेगी. उन्होंने बताया लगातार अयोध्या के लिए इंक्वारी आनी शुरू हो गई है. जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने आम जनता सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार से बस शुरू करने का फैसला किया.
पढ़ें- भाजपा में नई नहीं विधायकों की नाराजगी! पहले भी कई बार टूट चुका है सब्र का बांध, लंबी चौड़ी है लिस्ट
हरिद्वार से एक ही ट्रेन अयोध्या के लिए चला करती थी. ये ट्रेन रात को 8 बजे चलती थी. अब सुबह बस के चलने से यात्रियों को भी काफी सहूलियतें मिलेंगी. उन्होंने कहा आने वाले समय में यात्रियों की संख्या को देखते हुए दिन में भी एक बस का संचालन दोपहर में किया जा सकता है.