हरिद्वार: धर्म नगरी में होने 14 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति स्नान और कुंभ को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. हालांकि, यह स्नान कुम्भ पर्व स्नानो में सम्मलित नहीं किया गया है. फिर भी पुलिस इस स्नान को रिहर्सल के तौर पर ले रही है. वहीं, रोडवेज भी इसे अपनी तैयारी के तौर पर देख रहा है. रोडवेज अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि मकर संक्रांति के स्नान को देखते हुए 14 जनवरी को लोकल फेरे बढ़ाये जाएंगे.
एआरएम रोडवेज हरिद्वार प्रतीक जैन ने बताया कि मकर संक्रांति को अगर भीड़ बढ़ती है तो लोकल फेरे जिसमें देहरादून, ऋषिकेश के साथ-साथ कुमाऊं के फेरे बढ़ाये जाएंगे. साथ ही दिल्ली के फेरे भी भीड़ को देखते हुए बढ़ाये जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन
मकर संक्रांति के स्नान को महाकुंभ में पड़ने वाले शाही स्नान की रिहर्सल के रूप में लिया जा रहा है. जिसके लिए कई प्लान बनाये गये हैं. जिस तरह की भीड़ इस स्थान पर दिखेगी, उसी को देखते हुए ही बसों की व्यवस्था की जाएगी.