लक्सर: पुलिस और परिवहन विभाग ने स्कूली बच्चों के साथ शहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूक रैली निकाली. साथ ही हादसों पर लगाम लगाने के लिए लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की.
सीओ लक्सर अविनाश वर्मा ने बताया उत्तराखंड पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. अभियान द्वारा वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों से रुबरू कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन पर हेलमेट बहुत जरूरी है, क्योंकि दुर्घटना में अधिकतर मौतें बिना हेलमेट के ही होती हैं. वहीं कार्यक्रम के तहत सुरक्षित यात्रा के लिए सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के लिए कहा गया.
इस दौरान वाहन चालकों और लोगों से यातायात के नियमों की पालना करने की हिदायत की गई. उन्होंने बताया कि यदि यातायात के नियमों का पालन किया जाए तो होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है. दोपहिया वाहनों पर चलते समय हेलमेट पहनना चाहिए. जिससे आकस्मिक होने वाली दुर्घटनाओं के आंकड़ों को कम किया जा सके.
पढ़ें-चोरी की बाइक सहित एक गिरफ्तार, भेजा जेल
हरिद्वार आरटीओ ज्योति प्रसाद मिश्रा ने बताया सभी का प्रयास सड़क हादसों पर ब्रेक लगाना है. इसके लिए सभी को एकजुट होना बहुत जरूरी है, जिसके लिए विभाग और पुलिस विभाग स्कूली बच्चों के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम कर रहा है. जिससे मौत के आंकड़ों में कमी आ सके.