हरिद्वार: उत्तराखंड के रिटायर्ड पुलिस अफसरों के संगठन रिटायर्ड पीपीएस ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन ने अटल आयुष्मान योजना में अफसरों के कार्ड नहीं बनाने पर गंभीर चिंता जताई है. रिटायर्ड अफसरों ने पुलिस विभाग के सभी कर्मचारी और अधिकारी स्तर के सेवारत और सेवा नियुक्त कर्मचारियों को अटल आयुष्मान योजना में लाभ दिए जाने की मांग की है.
एसोसिएशन ने मांग करते हुए बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सुविधा नियमों के अनुरूप राज्य के कर्मचारियों को भी ओपीडी में इस योजना का लाभ मिलना चाहिए. एसोसिएशन में उत्तराखंड पुलिस विभाग के द्वितीय क्लास के 122 रिटायर्ड ऑफिसर सदस्य हैं. साथ ही यह संगठन सेवा नियुक्त और सेवारत कर्मचारियों के कल्याण के लिए काम करता है.
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रिटायर आईजी गणेश चंद्र ने बताया कि अटल आयुष्मान योजना में अभी तक कर्मियों के कार्ड बनना तो दूर, गाइडलाइंस तक नहीं बनाई जा सकी हैं. बैठक में कहा गया कि इस योजना में अभी तक केवल मरीज के अस्पताल में भर्ती होने के बाद ही मरीज को लाभ मिलता है, जबकि इस योजना में ओपीडी को भी शामिल किया जाना चाहिए. सेवानिवृत्त और सेवारत सभी कर्मचारी अपने स्तर से शासन से इसकी मांग उठाते रहे हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. एसोसिएशन ने सेवारत कर्मियों और आईपीएस अफसरों के संगठनों से भी अपील की है कि वह सरकार के सामने इन मांगों को रखें.