ETV Bharat / state

आपातकालीन स्थिति को छोड़कर स्वास्थ्य कर्मियों के अवकाश पर रोक

कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लक्सर तहसील में रोजाना 10 से 15 मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक ने सीएचसी के कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है.

laksar
लक्सर
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 2:45 PM IST

लक्सर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक ने सीएचसी के कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है. वहीं, वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए उपजिलाधिकारी ने साइट का औचक निरीक्षण करने के साथ ही कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिए.

कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लक्सर तहसील में रोजाना 10 से 15 मामले सामने आ रहे हैं. प्रशासन लगातार वैक्सीनेशन और सैपलिंग बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. इस बीच अब सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अनिल वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में नियमित और संविदा पर तैनात सभी अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है. डाॅ. वर्मा ने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है. कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें:श्मशान घाट में खुले में फेंका जा रहा पीपीई किट और बायो मेडिकल वेस्ट, लोगों ने जताया विरोध

वहीं, एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने वैक्सीनेशन और सैंपलिंग में लगे लेखपाल, कानूनगो, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीनेशन और सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. एसडीएम ने बताया कि साइट का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक ने सीएचसी के कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है. वहीं, वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए उपजिलाधिकारी ने साइट का औचक निरीक्षण करने के साथ ही कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिए.

कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लक्सर तहसील में रोजाना 10 से 15 मामले सामने आ रहे हैं. प्रशासन लगातार वैक्सीनेशन और सैपलिंग बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. इस बीच अब सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अनिल वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में नियमित और संविदा पर तैनात सभी अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है. डाॅ. वर्मा ने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है. कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें:श्मशान घाट में खुले में फेंका जा रहा पीपीई किट और बायो मेडिकल वेस्ट, लोगों ने जताया विरोध

वहीं, एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने वैक्सीनेशन और सैंपलिंग में लगे लेखपाल, कानूनगो, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीनेशन और सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. एसडीएम ने बताया कि साइट का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.