रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोत मोहल्ला निवासी अब्दुल रहीम की मौत के मामले में आरोपी महिला की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन आज एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से मिले. परिजनों ने महिला की गिरफ्तारी की मांग की है. एसपी देहात ने परिजनों को मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजन वापस लौटे.
बता दें जिस महिला से रहीम शादी करना चाहता था वो पहले से ही शादीशुदा है. वह तीन बच्चों की मां है. रहीम के परिवार वाले महिला से छुटकारा दिलाने के लिए रहीम को देहरादून लेजाना चाहते थे, इसी बात से नाराज होकर रहीम ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसमें उसकी मौत हो गई थी.
पढ़ें- गंगोत्री नेशनल पार्क में बढ़ रहा हिम तेंदुओं का कुनबा, वन्यजीव प्रेमियों के खिले चेहरे
जहरीला पदार्थ सेवन करने से पहले रहीम ने एक वीडियो अपने मोबाइल फोन से बनाया था. जिसमें उसने अपनी मौत का आरोप स्थानीय निवासी एक महिला पर लगाया था. जिसपर मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ 5 जून को धारा 306, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया. मामले में अभी तक पुलिस आज तक भी आरोपी महिला को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर मृतक के परिजन एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से मिले.