ETV Bharat / state

कोरोना का रियलिटी चेक: राज्य सरकार के दावे की देखें हकीकत, बस स्टैंड पर दिखा ऐसा नजारा - हरिद्वार हिंदी न्यूज़

कोरोना वायरस को लेकर हरिद्वार में ETV Bharat की टीम ने रियलिटी चेक किया. हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर इस वायरस से बचाव संबंधी बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात की गई है, लेकिन बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर नहीं आई.

Haridwar Hindi News
Haridwar Hindi News
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 1:52 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 3:27 PM IST

हरिद्वार: कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर सरकार और प्रशासन कितना गंभीर है, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने हरिद्वार में रियलिटी चेक किया.

हरिद्वार प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रहा है, लेकिन कई ऐसे स्थान भी देखने को मिले जहां पर प्रशासन द्वारा लोगों को जागरुक करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

हरिद्वार में कोरोना का रियलिटी चेक.

हरिद्वार धार्मिक नगरी है. यहां पर देश-दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं. इस समय पूरे विश्व में कोरोना का आतंक मचा हुआ है. भारत में भी कोरोना वायरस के कई मरीज पाए गए हैं. 3 की मौत भी हो गई है. इसको लेकर भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों को जागरुक किया जाए. इसकी हकीकत को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने सबसे पहले हरिद्वार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की हो रही चेकिंग

हरिद्वार में रेलवे स्टेशन पर इस वायरस से बचने के लिए बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात की गई है, जो बाहर से आने वाले यात्रियों को इस वायरस के बारे में जागरुक कर रही है, लेकिन चंद कदमों की दूरी पर ही हरिद्वार बस अड्डे पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा यात्रियों को इस वायरस के प्रति जागरुक करने और उनकी सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

हरिद्वार में शराब और मांस बिक्री पर लगे रोक- संत समाज

वहीं, संत समाज ने शासन और प्रशासन से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने की मांग की है. संतों का कहना है कि हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा हरिद्वार में तमाम सार्वजनिक स्थानों पर श्रद्धालुओं को जागरुक करने की किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है. इसके साथ ही संतों ने हरिद्वार में मांस और शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है.

पढ़ें- त्रिवेंद्र@3 साल: बोले सीएम- सचिवालय-CMO को किया दलाल मुक्त, कोरोना मरीजों का खर्च उठाएगी सरकार

लोगों को किया जा रहा जागरुक- एडीएम

हरिद्वार एडीएम भगवती प्रसाद मिश्रा का कहना है कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के तहत लोगों को जागरुक किया जा रहा है. मिश्रा के मुताबिक सभी सरकारी कार्यक्रमों में सेनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई है. कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

और बनाई जा रहीं टीमें- सीएमओ

सीएमओ सरोज नैथानी का कहना है कि बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम नहीं लगाई गई है. क्योंकि बस स्टैंड खुला है और यात्री दो गेट से आते-जाते हैं. उन्होंने बताया कि अभी रेलवे स्टेशन पर एक टीम लगाई गई है और बस स्टैंड पर जल्द ही डॉक्टरों की टीम लगाई जाएगी. उनके द्वारा और टीमें तैयार की जा रही है.

हरिद्वार: कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर सरकार और प्रशासन कितना गंभीर है, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने हरिद्वार में रियलिटी चेक किया.

हरिद्वार प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रहा है, लेकिन कई ऐसे स्थान भी देखने को मिले जहां पर प्रशासन द्वारा लोगों को जागरुक करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

हरिद्वार में कोरोना का रियलिटी चेक.

हरिद्वार धार्मिक नगरी है. यहां पर देश-दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं. इस समय पूरे विश्व में कोरोना का आतंक मचा हुआ है. भारत में भी कोरोना वायरस के कई मरीज पाए गए हैं. 3 की मौत भी हो गई है. इसको लेकर भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों को जागरुक किया जाए. इसकी हकीकत को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने सबसे पहले हरिद्वार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की हो रही चेकिंग

हरिद्वार में रेलवे स्टेशन पर इस वायरस से बचने के लिए बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात की गई है, जो बाहर से आने वाले यात्रियों को इस वायरस के बारे में जागरुक कर रही है, लेकिन चंद कदमों की दूरी पर ही हरिद्वार बस अड्डे पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा यात्रियों को इस वायरस के प्रति जागरुक करने और उनकी सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

हरिद्वार में शराब और मांस बिक्री पर लगे रोक- संत समाज

वहीं, संत समाज ने शासन और प्रशासन से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने की मांग की है. संतों का कहना है कि हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा हरिद्वार में तमाम सार्वजनिक स्थानों पर श्रद्धालुओं को जागरुक करने की किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है. इसके साथ ही संतों ने हरिद्वार में मांस और शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है.

पढ़ें- त्रिवेंद्र@3 साल: बोले सीएम- सचिवालय-CMO को किया दलाल मुक्त, कोरोना मरीजों का खर्च उठाएगी सरकार

लोगों को किया जा रहा जागरुक- एडीएम

हरिद्वार एडीएम भगवती प्रसाद मिश्रा का कहना है कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के तहत लोगों को जागरुक किया जा रहा है. मिश्रा के मुताबिक सभी सरकारी कार्यक्रमों में सेनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई है. कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

और बनाई जा रहीं टीमें- सीएमओ

सीएमओ सरोज नैथानी का कहना है कि बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम नहीं लगाई गई है. क्योंकि बस स्टैंड खुला है और यात्री दो गेट से आते-जाते हैं. उन्होंने बताया कि अभी रेलवे स्टेशन पर एक टीम लगाई गई है और बस स्टैंड पर जल्द ही डॉक्टरों की टीम लगाई जाएगी. उनके द्वारा और टीमें तैयार की जा रही है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.