लक्सर: गुरु रविदास के 643वीं जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई. जो रविदास मंदिर से पूरे नगर से होते हुए मंदिर पर जाकर संपन्न हुई. जिसमें बच्चों ने झांकियां प्रस्तुति की. साथ ही ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ-साथ डीजे की धुन पर कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया. शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं नगर वासियों ने यात्रा की काफी सराहना की.
बता दें कि, सीमली मोहल्ले में 643वीं रविदास के जन्मोत्सव पर जिला पंचायत सदस्य बिजेंदर चौधरी ने रिबन काटकर रविदास जयंती की शोभायात्रा का शुभारंभ किया. शोभायात्रा पूरे लक्सर नगर में झांकियां निकालकर मनाया गया. वहीं, शोभायात्रा लक्सर के मोहल्ला सिमली से शुरू होकर शिवपुरी गोवर्धनपुर रोड, शुगर मिल हरिद्वार रोड, मेन बाजार होते हुए वापस रविदास मंदिर पर जाकर संपन्न हुई.
ये भी पढ़ें: बेरीनागः खड़िया खदान को लेकर नहीं थम रहा विरोध, गलत सीमांकन पर भड़के ग्रामीण
शोभायात्रा कमेटी अध्यक्ष सचिन ने रविदास जयंती की सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि नगर में रविदास जयंती की शोभायात्रा लगातार 64 वर्षों से निकाली जा रही है. इस अवसर पर सभी समाज के लोगों का विशेष सहयोग रहता है. साथ ही सभी लोग इस शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस मौके पर डॉ. जयपाल ने कहा कि रविदास जयंती पर शोभायात्रा मोहल्ला सिमली से शुरू होकर लक्सर के सभी मार्ग से होते हुए रविदास मंदिर पर आकर संपन्न हुई.