ETV Bharat / state

लक्सर: राष्ट्रीय जन लोक पार्टी ने किया शक्ति प्रदर्शन, प्रत्याशी किया घोषित - राष्ट्रीय जन लोक पार्टी का शक्ति प्रदर्शन

लक्सर विधानसभा में राष्ट्रीय जन लोक पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने शक्ति प्रदर्शन के दौरान लक्सर विधानसभा से अजय वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया.

LAKSAR
लक्सर
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 8:43 PM IST

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर विधानसभा में रविवार को राष्ट्रीय जन लोक पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन किया. शक्ति प्रदर्शन में काफी भीड़ नजर आई. इस दौरान राष्ट्रीय जन लोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के तहत पार्टी ने लक्सर विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

शेर सिंह राणा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में युवाओं को रोजगार नहीं मिला और महंगाई का दंश देश की जनता झेल रही है. उन्होंने साफ तौर पर यह भी कहा कि अगर जनता का प्यार उनके प्रत्याशी को मिला और वह यहां से विधायक बने तो हर घर में रोजगार दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी जीती तो युवाओं को उनकी शिक्षा के आधार पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

वहीं, राष्ट्रीय जन लोक पार्टी के लक्सर प्रत्याशी अजय वर्मा ने कहा कि आज हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं, जिनका वह तहे दिल से शुक्रगुजार हैं. उन्होंने कहा कि अगर जनता उनको विधायक चुनती है तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे और लक्सर की दशा बदल जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के किसान विजय समारोह में उमड़ा जनसैलाब, एक मंच पर नजर आए दिग्गज

कश्यप समाज की मांगः कश्यप समाज ने आरक्षण व सरकार में भागीदारी की मांग को लेकर रविवार को लक्सर के युवराज पैलेस में इकट्ठा हुए और सरकार से आरक्षण की मांग करते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों से विधानसभा चुनाव में दावेदारी के लिए टिकट की मांग की.

उन्होंने कहा कि आज पूरे उत्तराखंड विधानसभा की 11 विधानसभा में कश्यप समाज अहम भूमिका निभाता है. मगर, आज तक किसी भी पार्टी ने कश्यप समाज को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया है. इसलिए हम सरकार से अपील करते हैं कि कश्यप समाज को आरक्षण दिया जाए. साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियां कश्यप समाज को आगे बढ़ने का मौका दें व प्रत्येक विधानसभा में प्रत्याशी घोषित करें.

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर विधानसभा में रविवार को राष्ट्रीय जन लोक पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन किया. शक्ति प्रदर्शन में काफी भीड़ नजर आई. इस दौरान राष्ट्रीय जन लोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के तहत पार्टी ने लक्सर विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

शेर सिंह राणा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में युवाओं को रोजगार नहीं मिला और महंगाई का दंश देश की जनता झेल रही है. उन्होंने साफ तौर पर यह भी कहा कि अगर जनता का प्यार उनके प्रत्याशी को मिला और वह यहां से विधायक बने तो हर घर में रोजगार दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी जीती तो युवाओं को उनकी शिक्षा के आधार पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

वहीं, राष्ट्रीय जन लोक पार्टी के लक्सर प्रत्याशी अजय वर्मा ने कहा कि आज हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं, जिनका वह तहे दिल से शुक्रगुजार हैं. उन्होंने कहा कि अगर जनता उनको विधायक चुनती है तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे और लक्सर की दशा बदल जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के किसान विजय समारोह में उमड़ा जनसैलाब, एक मंच पर नजर आए दिग्गज

कश्यप समाज की मांगः कश्यप समाज ने आरक्षण व सरकार में भागीदारी की मांग को लेकर रविवार को लक्सर के युवराज पैलेस में इकट्ठा हुए और सरकार से आरक्षण की मांग करते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों से विधानसभा चुनाव में दावेदारी के लिए टिकट की मांग की.

उन्होंने कहा कि आज पूरे उत्तराखंड विधानसभा की 11 विधानसभा में कश्यप समाज अहम भूमिका निभाता है. मगर, आज तक किसी भी पार्टी ने कश्यप समाज को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया है. इसलिए हम सरकार से अपील करते हैं कि कश्यप समाज को आरक्षण दिया जाए. साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियां कश्यप समाज को आगे बढ़ने का मौका दें व प्रत्येक विधानसभा में प्रत्याशी घोषित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.