ETV Bharat / state

हरिद्वार: शादी का झांसा देकर 5 साल तक दुष्कर्म, SSP के पास पहुंची युवती - Haridwar girl raped

सिडकुल निवासी एक युवती ने बहादराबाद निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर पांच साल शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो उसके भाई को भेजे हैं. उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 8:20 AM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर पांच साल शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. आरोप है कि आरोपी युवक ने उसके भाई को अश्लील फोटो और वीडियो भेजे हैं. अब इन वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा है. पुलिस के सुनवाई न करने पर पीड़िता ने एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत से न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस के मुताबिक सिडकुल निवासी एक युवती ने हरिद्वार एसएसपी को शिकायत देकर बताया कि कुछ समय पहले तक वह एम्स ऋषिकेश में नौकरी करती थी. उसने आरोप लगाया कि बहादराबाद रिसर्च कॉलोनी निवासी युवक करीब पांच साल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा है. उसी दौरान युवक ने उसकी अश्लील वीडियो व फोटो बना ली. युवती ने शादी करने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा.

पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल करते हुए कई बार दुष्कर्म किया. आरोपी ने उसके भाई के व्हाटसएप पर अश्लील वीडियो और फोटो भेज रहा है. पीड़ित युवती का आरोप है कि उसके अश्लील वीडियो और फोटो डिलीट करने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने का दोबारा दबाव बना रहा है.
पढ़ें- लक्सर: बैंक में टप्पेबाज ने नोटों से भरे बैग पर किया हाथ साफ, वारदात CCTV में कैद

पीड़िता ने बताया कि लोक लाज के कारण उसने एम्स ऋषिकेश में नौकरी भी छोड़ दी. पीड़ित युवती का आरोप है कि शिकायत करने पर सिडकुल पुलिस ने उसे रानीपुर और रानीपुर पुलिस ने बहादराबाद भेज दिया, लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. तब पीड़िता ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर पांच साल शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. आरोप है कि आरोपी युवक ने उसके भाई को अश्लील फोटो और वीडियो भेजे हैं. अब इन वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा है. पुलिस के सुनवाई न करने पर पीड़िता ने एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत से न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस के मुताबिक सिडकुल निवासी एक युवती ने हरिद्वार एसएसपी को शिकायत देकर बताया कि कुछ समय पहले तक वह एम्स ऋषिकेश में नौकरी करती थी. उसने आरोप लगाया कि बहादराबाद रिसर्च कॉलोनी निवासी युवक करीब पांच साल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा है. उसी दौरान युवक ने उसकी अश्लील वीडियो व फोटो बना ली. युवती ने शादी करने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा.

पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल करते हुए कई बार दुष्कर्म किया. आरोपी ने उसके भाई के व्हाटसएप पर अश्लील वीडियो और फोटो भेज रहा है. पीड़ित युवती का आरोप है कि उसके अश्लील वीडियो और फोटो डिलीट करने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने का दोबारा दबाव बना रहा है.
पढ़ें- लक्सर: बैंक में टप्पेबाज ने नोटों से भरे बैग पर किया हाथ साफ, वारदात CCTV में कैद

पीड़िता ने बताया कि लोक लाज के कारण उसने एम्स ऋषिकेश में नौकरी भी छोड़ दी. पीड़ित युवती का आरोप है कि शिकायत करने पर सिडकुल पुलिस ने उसे रानीपुर और रानीपुर पुलिस ने बहादराबाद भेज दिया, लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. तब पीड़िता ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.