रुड़की: मंगलौर कोतवाली के कर्नल एन्क्लेव इलाके में रेप पीड़िता ने आरोपियों द्वारा झूठे केस में पिता को फंसाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. रेप पीड़िता ने मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. फरवरी में कर्नल एन्क्लेव में 40 साल के अजय पांडे ने नाबालिग के साथ रेप किया था.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अजय पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. 2 जुलाई को आरोपी के परिवार द्वारा पीड़िता के पिता पर झूठा रेप केस दर्ज कराया गया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी अजय के परिजन जिस दिन घटना होने का जिक्र कर रहे हैं. उस दिन सभी लोग वकील के साथ थे और उसकी सीसीटीवी फुटेज भी सबूत के तौर पर उनके पास है.
ये भी पढ़ें: आपदा के लिए कितना तैयार उत्तराखंड, क्या बैठकों से जीतेंगे 'जंग'?
पीड़िता के मुताबिक आरोपी के परिजन फोन पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं और समझौते का दबाव बना रहे हैं. पीड़िता का कहना है अगर उनके परिवार को इंसाफ नहीं मिलता तो पूरा परिवार आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएगा. पूरे मामले में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि कुछ दिनों पहले मंगलौर कोतवाली में 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी विवेचना की जा रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज देखने के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.