हरिद्वारः विधानसभा चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए शराब का कितना प्रयोग किया जा रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में हर दिन विभिन्न थाना व कोतवाली क्षेत्र में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हो रही है. इसी क्रम में हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने भेल सेक्टर वन क्षेत्र के एक गोदाम से छापा मारकर 29 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस की कड़ी सख्ताई के बावजूद भी चुनाव में जमकर शराब का प्रयोग किया जा रहा है. मंगलवार को कोतवाली रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि भेल सेक्टर वन स्थित पीट बाजार के पास बने एक गोदाम में शराब उतारी गई है. सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोदाम पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गोदाम से पुलिस को 29 पेटी शराब बरामद हुई. पुलिस ने मौके से अशोक पुत्र मेवाराम को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया
कोतवाली रानीपुर इंचार्ज कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शराब सप्लाई पर अंकुश लगाने के लिए कई टीम लगी हुई हैं. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह शराब किसकी है और कहां से लाई गई है.