हरिद्वारः कहते हैं ईश्वर को जहां पूजा जाए, वे वहीं मिल जाते हैं. चाहे मंदिर हो चाहे घर या फिर जेल. कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म भी जेल में हुआ था. ऐसे में भगवान की लीला का मंचन कर अपराधी के मानसिकता को बदला जा सकता है. इसी को देखते हुए हरिद्वार की जिला कारागार में रामलीला का आयोजन होने जा रहा है. जिसके लिए जेल अधीक्षक ने पात्रों का चयन भी कर लिया है.
बता दें कि हरिद्वार जेल में बंद कैदी रामलीला का मंचन करेंगे. जिसके लिए कैदियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इससे पहले इसी जेल में कृष्णलीला का भी सफल आयोजन हो चुका है. जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि उनका उद्देश्य जेल में बंद कैदियों को देश प्रेम और अध्यात्म के प्रति जागरूक करना है. इसी क्रम में कृष्ण लीला के बाद अब नवरात्रों में रामलीला का आयोजन कराने जा रहे हैं. जिसके लिए कैदी रिहर्सल में जुटे हैं.
ये भी पढ़ेंः सिनेमा के सितारों से सजेगी अयोध्या की रामलीला, सैटेलाइट चैनल से होगा प्रसारण
उन्होंने बताया कि ज्यादातर पात्र कैदी वहीं है, जिन्होंने जन्माष्टमी पर कृष्णलीला का मंचन किया था. उन से प्रेरित होकर कुछ कैदियों में इच्छा जताई थी कि वो भी रामलीला में पात्र करना चाहते हैं. ऐसे में उन्हें भी शामिल किया गया है. मनोज आर्य ने बताया कि नवरात्रि के पांचवें दिन रामलीला जेल में प्रारंभ हो जाएगी और दशहरे वाले दिन जिला कारागार में रावण का वध दिखाया जाएगा. जिसकी तैयारियों को लेकर कैदियों की ओर से रोजाना शाम को रामलीला की रिहर्सल भी की जा रही है.