हरिद्वार: जिला कारागार (Raksha bandhan celebrated in Haridwar District Jail) में आज दो साल बाद रक्षा बंधन मनाया गया. दो साल से कोरोना के कारण जेल में रक्षा बंधन पर प्रतिबंध लगाया गया था. इस साल जिला कारागार में बड़े की उत्साह से रक्षा बंधन मनाया गया. बड़ी संख्या में बहने अपने कैदी भाईयों को राखी बांधने हरिद्वार जिला कारागार पहुंची थी. इस दौरान कई बहनें भावुक भी नजरआई. वहीं, बहनों को देख जेल में बंद भाईयों का खुशी का ठिकाना नहीं था.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि आज जिला कारागार में बंद कैदियों को राखी बांधने के लिए उनकी बहनें सुबह से ही लंबी कतारों में लगकर जिला कारागार पहुंच रही है. भाई-बहन के प्रेम के पवित्र त्योहार को जिला कारागार में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसके लिए हमने मिठाइयां भी जिला कारागार में ही तैयार की हैं.
पढ़ें-विकासनगर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, छरबा गांव में घुसा पानी, SDRF ने ग्रामीणों को बचाया
उन्होंने बताया इस बार जिला कारागार में बंद कैदी अपनी बहनों को शगुन के तौर पर तिरंगा भेंट कर रहे हैं. जिसके माध्यम वह अपने देश के प्रति अपने देशभक्ति प्रदर्शित कर रहे हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड की पहचान बन गई हैं बड़ी घटनाएं, एक से नाम तो दूसरे ने किया बदनाम
बता दें जिला कारागार में लगभग 1250 से अधिक पुरुष और 60 के करीब महिलाएं कैदी बंद हैं. इतनी बड़ी संख्या को रक्षा बंधन का आयोजन किसी चुनौती से कम नहीं था है. जिला कारागार प्रबंधन ने बखूबी इस जिम्मेदारी को निभाया. रक्षा बंधन को लेकर जेल में विशेष तैयारियां की गई थी. रक्षा बंधन मनाने के लिए जेल में कोई खास समय तय नहीं किया गया है. दिन से लेकर देर शाम तक बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं.