रुड़की: माया नगरी मुंबई से बॉलीवुड स्टार इन दिनों रुड़की में डेरा डाले हुए हैं. बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर रुड़की में अपनी आने वाली फिल्म रूह अफजा की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं रुड़की के सोलानी पार्क, आईआईटी, पिरान कलियर और गंगनहर में लगभग पिछले 1 सप्ताह से शूटिंग चल रही है, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम लग रहा है.
दरअसल, आपको बता दें कि रुड़की के सोलानी पार्क के पास गंगनहर में बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव बोटिंग करते हुए नजर आए, इस दौरान बोट में दो विदेशी महिलाएं भी दिखाई दीं. शूटिंग होती देख नहर के दूसरी ओर लोगों का हुजूम लग गया.
यह भी पढ़ेंः 14 साल में भी नहीं बन पाया डोबरा चांठी पुल, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
हालांकि शूटिंग स्थल पर लोगों का पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया था. सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह से फिल्म की शूटिंग रुड़की में अलग-अलग स्थानों पर की जा रही है.
यातायात हो रहा प्रभावित
जहां एक तरफ शहर में शूटिंग चल रही थी तो वहीं नहर के दूसरी ओर शूटिंग का दृश्य देखने के लिए यातायात रोका गया. लगभग आधा घंटा तक राहगीरों को रोक कर रखा गया. जिसे लेकर लोगों में नाराजगी नजर आई.