ETV Bharat / state

हरिद्वार महाकुंभ: 50 ट्रेनों के संचालन की तैयारी कर रहा रेलवे, GM ने कही ये बात - महाप्रबंधक आशुतोष गंगल

शासन-प्रशासन की साथ-साथ रेलवे भी हरिद्वार महाकुंभ 2021 की तैयारी कर रहा है. कुंभ के दौरान रेलवे 50 ट्रेनों के संचालन की तैयारी कर रहा है.

Haridwar Mahakumbh 2021
हरिद्वार महाकुंभ 2021
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 7:29 PM IST

हरिद्वार/ऋषिकेश: साल 2021 महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे प्रशासन की तैयारी जोरों पर है, लेकिन कोरोना को देखते हुए महाकुंभ मेले में इस बार केवल 50 ट्रेनें ही चलाई जाएंगी. कुंभ मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए हरिद्वार पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने ये जानकारी दी. इसके साथ ही जीएम गंगल ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की भी निरीक्षण किया.

उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने बताया कि हरिद्वार में डबल रेल लाइन और सौंदर्यीकरण का काम कुंभ मेले से पहले पूरा कर लिया जाएगा. कुंभ मेले में 50 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अलावा ज्वालापुर मोतीचूर और ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन पर भी ये ट्रेनें रुकेंगी. उन्होंने बताया कि कुंभ मेले के दौरान सरकार मास्क और डिस्टेंस को लेकर जो भी गाइडलाइंस तय की जाएंगी, उसका सख्ती से पालन कराया जाएगा.

कुंभ में 50 ट्रेनों के संचालन की तैयारी कर रहा रेलवे.

जीएम आशुतोष गंगल बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल आरक्षित ट्रेनें ही संचालित की जा रही है. फिलहाल, कुंभ को लेकर कितनी ट्रेनें चलाई जाएंगी, यह अभी निर्धारित नहीं है. लेकिन अगर स्थिति ठीक रही तो 50 ट्रेनें चलाए जाने की संभावना है. इसमें ही सामान्य, मेला स्पेशल सभी ट्रेनें शामिल रहेंगी.

पढ़ें- लव जिहाद के आरोप से बैकफुट पर सरकार, अंतर धार्मिक विवाह प्रोत्साहन योजना में होगा संशोधन

उन्होंने कहा कि गोरखपुर के लिए राप्ती गंगा ट्रेन में भीड़ के चलते इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने को लेकर बोर्ड में बात रखी जाएगी. कुंभ के दौरान ज्वालापुर, मोतीचूर, ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनें रुकेंगी. गंगल ने कहा कि भीड़ नियंत्रण पर पूरा फोकस रहेगा. सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियम का पालन कराया जाएगा, इसलिए स्टेशन पर भी ज्यादा भीड़ एकत्र नहीं होगी.

हरिद्वार/ऋषिकेश: साल 2021 महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे प्रशासन की तैयारी जोरों पर है, लेकिन कोरोना को देखते हुए महाकुंभ मेले में इस बार केवल 50 ट्रेनें ही चलाई जाएंगी. कुंभ मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए हरिद्वार पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने ये जानकारी दी. इसके साथ ही जीएम गंगल ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की भी निरीक्षण किया.

उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने बताया कि हरिद्वार में डबल रेल लाइन और सौंदर्यीकरण का काम कुंभ मेले से पहले पूरा कर लिया जाएगा. कुंभ मेले में 50 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अलावा ज्वालापुर मोतीचूर और ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन पर भी ये ट्रेनें रुकेंगी. उन्होंने बताया कि कुंभ मेले के दौरान सरकार मास्क और डिस्टेंस को लेकर जो भी गाइडलाइंस तय की जाएंगी, उसका सख्ती से पालन कराया जाएगा.

कुंभ में 50 ट्रेनों के संचालन की तैयारी कर रहा रेलवे.

जीएम आशुतोष गंगल बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल आरक्षित ट्रेनें ही संचालित की जा रही है. फिलहाल, कुंभ को लेकर कितनी ट्रेनें चलाई जाएंगी, यह अभी निर्धारित नहीं है. लेकिन अगर स्थिति ठीक रही तो 50 ट्रेनें चलाए जाने की संभावना है. इसमें ही सामान्य, मेला स्पेशल सभी ट्रेनें शामिल रहेंगी.

पढ़ें- लव जिहाद के आरोप से बैकफुट पर सरकार, अंतर धार्मिक विवाह प्रोत्साहन योजना में होगा संशोधन

उन्होंने कहा कि गोरखपुर के लिए राप्ती गंगा ट्रेन में भीड़ के चलते इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने को लेकर बोर्ड में बात रखी जाएगी. कुंभ के दौरान ज्वालापुर, मोतीचूर, ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनें रुकेंगी. गंगल ने कहा कि भीड़ नियंत्रण पर पूरा फोकस रहेगा. सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियम का पालन कराया जाएगा, इसलिए स्टेशन पर भी ज्यादा भीड़ एकत्र नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.