ETV Bharat / state

हरिद्वार में उर्वरक की दुकानों पर की गई छापेमारी, लिए गए नमूने

हरिद्वार में उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण संस्थान फरीदाबाद की ओर से छापेमारी की गई. इस दौरान उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठान बंद पाए गए, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

haridwar
उर्वरक की दुकानों पर की गई छापेमारी
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 11:35 AM IST

हरिद्वार: उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण संस्थान फरीदाबाद की ओर से उर्वरक के सटॉक का सत्यापन कर नमूने लेने के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार में उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापेमारी की गई. साथ ही टाम द्वारा उर्वरक स्टॉक का सत्यापन और नमूने भी लिए गए.

दरअसल, विभागीय टीम ने DAP (Diammonium phosphate) के 4, यूरिया के 3, जिंक के 3 और सिंगल सुपर फॉस्फेट का एक, यानी कि कुल 11 नमूने हरिद्वार के बहादराबाद, नारसन, लखनौता चौराह, झवरेडा, मंगलौर और रुड़की से लिए हैं. सभी नमूने जांच के लिए भारत सरकार की उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला फरीदाबाद भेजे जा रहे हैं. परिणाम आने पर मानक के अनुकूल न पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जएगी.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर आईटीआई भवन निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपये स्वीकृत, झेल चुका आपाद का दंश

वहीं, कुछ उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठान बंद पाए गए, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. भविष्य के लिए सभी थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को आगाह किया गया है कि गुणवत्ता युक्त उर्वरक ही किसानों को बेचा जाए. अन्यथा किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हरिद्वार: उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण संस्थान फरीदाबाद की ओर से उर्वरक के सटॉक का सत्यापन कर नमूने लेने के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार में उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापेमारी की गई. साथ ही टाम द्वारा उर्वरक स्टॉक का सत्यापन और नमूने भी लिए गए.

दरअसल, विभागीय टीम ने DAP (Diammonium phosphate) के 4, यूरिया के 3, जिंक के 3 और सिंगल सुपर फॉस्फेट का एक, यानी कि कुल 11 नमूने हरिद्वार के बहादराबाद, नारसन, लखनौता चौराह, झवरेडा, मंगलौर और रुड़की से लिए हैं. सभी नमूने जांच के लिए भारत सरकार की उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला फरीदाबाद भेजे जा रहे हैं. परिणाम आने पर मानक के अनुकूल न पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जएगी.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर आईटीआई भवन निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपये स्वीकृत, झेल चुका आपाद का दंश

वहीं, कुछ उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठान बंद पाए गए, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. भविष्य के लिए सभी थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को आगाह किया गया है कि गुणवत्ता युक्त उर्वरक ही किसानों को बेचा जाए. अन्यथा किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.