रुड़की: बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग अलर्ट मोड पर है. बिजली चोरी की सूचना पर विभागीय अधिकारी लगातार छापेमारी कर रहे हैं. साथ ही साथ बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है. आज रुड़की के लंढौरा क्षेत्र के मुंडलाना गांव में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की.
दरअसल, विभाग को लंबे समय से इलाके में बिजली चोरी की सूचना प्राप्त हो रही थी. आज लंढौरा के मुंडलाना गांव में की गई छापेमारी के दौरान बिजली चोरी के करीब एक दर्जन मामले पकड़े गए हैं. अब विभाग की ओर से सभी बिजली चोरों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
पढ़ेंः नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर सिविल जज दीपाली शर्मा की सेवा समाप्त, नाबालिग के उत्पीड़न का आरोप
बता दें कि विद्युत विभाग के लंढौरा क्षेत्र के एसडीओ मयंक पंत को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बड़ी मात्रा में बिजली चोरी की जा रही है. जिसके बाद एसडीओ मयंक पंत ने एक टीम गठित की और ईंट भट्टों सहित कई जगह पर छापेमारी की. जिसमें करीब एक दर्जन चोरी के मामले पकड़े गए हैं. विद्युत विभाग की ओर से सभी बिजली चोरों के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
एसडीओ मयंक पंत ने लोगों से बिजली चोरी न करने की अपील भी की है. साथ ही बिजली चोरी के खिलाफ लोगों से सहयोग भी मांगा है. मयंक पंत का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. जो लोग बिजली चोरी कर रहे हैं, उनपर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.