रुड़की: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर मंगलौर विधायक और किसानों ने विरोध जताया है. साथ ही मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि कोरोना काल मे पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार को लोगों को राहत देनी चाहिए. वहीं तेल के दाम बढ़ाने से सरकार आम आदमी के कंधों पर भार बढ़ा रही है.
वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिनों-दिन पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज का फैसला, 25 जून से सीमित रूटों पर 50 बसों का होगा संचालन
सरकार को चाहिए कि इस कोरोना काल मे किसानों पर जो भार डाला है उससे आम आदमी भी त्रस्त हो रहा है. साथ ही उन्होंने सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग की है.