रुड़कीः सलेमपुर गांव में पंजाब पुलिस ने एक मकान में छापेमारी (Punjab Police raids in Salempur village) की. छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं. पुलिस ने विवेक कुमार नामक एक युवक को मौके से गिरफ्तार किया है. जिसे पुलिस अपने साथ ले गई है.
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद पुलिस की टीम ने गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक मकान पर छापेमारी (Roorkee Punjab Police raid) की. इस मकान में विवेक कुमार नाम का एक युवक किराए पर रहता था. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसके कमरे की तलाशी. इस दौरान पुलिस को 350 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए. पुलिस आरोपी युवक को अपने साथ पंजाब ले गई. आरोपी विवेक कुमार नशे के इंजेक्शन के कारोबार (Roorkee Drug Injection) से जुड़ा हुआ था. वो नशे के इंजेक्शनों की सप्लाई करने का काम करता था. युवक मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः मीटिंग के बहाने फ्लैट में बुलाया, फिर शराब पिलाकर किया गैंगरेप, दो गिरफ्तार
वहीं, मामले में पंजाब के सरहिंद पुलिस के उप निरीक्षक गुलजार सिंह ने बताया कि उन्होंने हाल ही में सरहिंद से नशे के इंजेक्शन बेचने का काम करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से नशे के इंजेक्शन भी बरामद हुए थे.
वहीं, पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया था कि ये इंजेक्शन रुड़की में विवेक कुमार नाम के युवक से लिए थे. जिसके चलते आरोपी युवक को लेकर पुलिस टीम रुड़की पहुंची. यहां उन्होंने सलेमपुर में छापा मारा और आरोपी विवेक कुमार को गिरफ्तार (Drug Injection Smuggler Arrested) कर लिया. मौके पर बरामद नशे के इंजेक्शनों की कीमत करीब दो लाख रुपए आंकी गई है. मामले में अभी जांच पड़ताल जारी है. अभी और भी गिरफ्तारी हो सकती है.