रुड़की: देवभूमि के किसानों पर इन दिनों दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ कोरोना महामारी ने किसानों की कमर तोड़ दी, तो वहीं अब गन्ना किसान बकाया भुगतान न होने से परेशान हैं. रुड़की में दर्जनों गन्ना किसानों ने भुगतान न होने पर समिति के कार्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
किसानों का आरोप है कि चीनी मिल फरवरी 2020 तक का भुगतान कर चुकी है, लेकिन इकबालपुर गन्ना समिति किसानों का भुगतान नहीं कर रही है और न ही इनके पास भुगतान का कोई रिकॉर्ड है. जिसके चलते आए दिन किसानों को कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. किसानों का आरोप है कि समिति कार्यालय के कर्मचारी किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.
पढ़ें- बाजपुर में हरियाण के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के भतीजे के पेट्रोल पंप पर 7.50 लाख की लूट
वहीं, इस मामले में गन्ना समिति के सचिव कुलदीप सिंह तोमर का कहना है कि लॉकडाउन में कार्यालय में कर्मचारी कम आ रहे हैं. जिसके चलते पूरा काम नहीं हो सका है और किसानों का सभी रिकॉर्ड कार्यालय में मौजूद है. किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.