हरिद्वार: जिले में मंगलवार को पहाड़ी महासभा ने कश्मीर में लापता गढ़वाल राइफल्स के हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी को वापस लाने लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से लापता सेना के जवान को वापस लाने की मांग करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.
बता दें कि हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी बीते आठ जनवरी से लापता हैं. आठ जनवरी के बाद से हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी की कोई सूचना नहीं है. इतना समय बीत जाने के बावजूद भी सरकार लापता हुए हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का पता नहीं लगा पाई है. जिसके लिए पहाड़ी जनसभा ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सरकार से जल्द लापता जवान को वापस लाने की मांग की.
ये भी पढ़ें:महाकुंभ 2021: धीमी तैयारियों से खफा अखाड़ा परिषद, 8 फरवरी को जुटेंगे देशभर के आखाड़ा प्रमुख
उन्होंने कहा कि जिस तरह से विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान से वापस लाने के लिए सरकार ने दिन रात एक कर दिया था. उसी तरह से हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी को भी सरकार जल्द से जल्द सकुशल वापस लाने की कोशिश करे.