ETV Bharat / state

सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ हरिद्वार में प्रदर्शन, गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग - राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्र

Stalins statement on Sanatan तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन का सनातन धर्म को लेकर दिया गया विवादित बयान उनके गले की हड्डी बनता जा रहा है. हरिद्वार के साधु संत उदयनिधि स्टालिन पर आग बबूला हैं. संतों ने उदयनिधि स्टालिन को मंत्री पद से हटाकर गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट को भारत के राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्र भी सौंपा गया. Protest against Udhayanidhi Stalin

Protest against Udhayanidhi Stalin
हरिद्वार समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 7, 2023, 7:47 AM IST

हरिद्वार: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान के बाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरिद्वार में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सनातन परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका. उदयनिधि को पद से हटाने की मांग का एक पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को दिया. सनातन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने घोषणा की है कि सनातन परिषद के पदाधिकारी देश के हर कोने में उदयनिधि के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराएंगे.

उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ प्रदर्शन: हरिद्वार के रानीपुर मोड़ के चंद्राचार्य चौक पर सनातन परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा उदयनिधि स्टालिन का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम पत्र दिया गया. पत्र में मांग की गई कि उदयनिधि को उनके पद से हटाया जाए. इस मौके पर सनातन परिषद के उपाध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म का अपमान करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका गया है. उन्होंने बताया कि सनातन परिषद द्वारा हरिद्वार शहर कोतवाली में उदयनिधि के खिलाफ तहरीर दी गई है.

उदयनिधि स्टालिन को जेल भेजने की मांग: इसी मुद्दे पर सनातन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि हम सनातन परिषद की ओर से पूरे भारत में जहां-जहां हमारे ऑफिस बने हैं, जहां हमारे कार्यकर्ता हैं पूरे देश में जाकर के उदयनिधि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे. उदयनिधि ने हेट स्पीच दी है. हेट स्पीच में हमारे महात्मा भी बंद हुए थे. अगर हमारे महात्मा बंद हो सकते हैं, तो उदयनिधि भी बंद हो सकते हैं. क्योंकि यह भी हेट स्पीच का मुद्दा है. इसीलिए जितने भी हमारे सनातनी कार्यकर्ता हैं, वह पूरे भारत में एफआईआर करेंगे. हमें उदयनिधि को जेल भिजवाना है. ताकि दोबारा कोई हिम्मत ना करे कि सनातन की ओर उंगली भी उठा सके.
ये भी पढ़ें: उदयनिधि स्टालिन पर भड़का अखाड़ा परिषद, कहा- सनातन का विरोध करने वाला एक दिन मिट जाता है

हरिद्वार: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान के बाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरिद्वार में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सनातन परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका. उदयनिधि को पद से हटाने की मांग का एक पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को दिया. सनातन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने घोषणा की है कि सनातन परिषद के पदाधिकारी देश के हर कोने में उदयनिधि के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराएंगे.

उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ प्रदर्शन: हरिद्वार के रानीपुर मोड़ के चंद्राचार्य चौक पर सनातन परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा उदयनिधि स्टालिन का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम पत्र दिया गया. पत्र में मांग की गई कि उदयनिधि को उनके पद से हटाया जाए. इस मौके पर सनातन परिषद के उपाध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म का अपमान करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका गया है. उन्होंने बताया कि सनातन परिषद द्वारा हरिद्वार शहर कोतवाली में उदयनिधि के खिलाफ तहरीर दी गई है.

उदयनिधि स्टालिन को जेल भेजने की मांग: इसी मुद्दे पर सनातन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि हम सनातन परिषद की ओर से पूरे भारत में जहां-जहां हमारे ऑफिस बने हैं, जहां हमारे कार्यकर्ता हैं पूरे देश में जाकर के उदयनिधि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे. उदयनिधि ने हेट स्पीच दी है. हेट स्पीच में हमारे महात्मा भी बंद हुए थे. अगर हमारे महात्मा बंद हो सकते हैं, तो उदयनिधि भी बंद हो सकते हैं. क्योंकि यह भी हेट स्पीच का मुद्दा है. इसीलिए जितने भी हमारे सनातनी कार्यकर्ता हैं, वह पूरे भारत में एफआईआर करेंगे. हमें उदयनिधि को जेल भिजवाना है. ताकि दोबारा कोई हिम्मत ना करे कि सनातन की ओर उंगली भी उठा सके.
ये भी पढ़ें: उदयनिधि स्टालिन पर भड़का अखाड़ा परिषद, कहा- सनातन का विरोध करने वाला एक दिन मिट जाता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.