ETV Bharat / state

चीन की नापाक हरकत के खिलाफ हरिद्वार में गुस्सा, जलाए 'ड्रैगन' के पुतले - Indian jawan martyred in skirmish with China

चीन की नापाक हरकत के खिलाफ हरिद्वार में भी गुस्सा दिखाई दिया. लोगों ने यहां चीन के पुतले जलाए. लोगों का गुस्सा इतना तेज है कि उन्होंने चीन से जुड़ी सभी वस्तुओं के बहिष्कार की अपील की है.

Chinese President Poster burnt in Haridwar
चीन की नापाक हरकत के बाद देशभर में आक्रोश,
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 7:51 PM IST

हरिद्वार: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं. इसके बाद से ही देश में आक्रोश का माहौल है. धर्मनगरी हरिद्वार के मालवीय घाट पर स्थानीय लोगों ने गंगा में पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

चीन की नापाक हरकत के बाद देशभर में आक्रोश

आक्रोशित लोगों ने चीन के पुतले जलाकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान लोगों से चाइना से जुड़ी सभी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की गई. पूर्व सैनिक अंकेश भाटी ने कहा कि चीन को जवाब देने का समय आ गया है. चीन को जवाब देने के लिए केवल सेना ही नहीं आम जनता को भी आगे आना होगा.

पढ़ें- उत्तराखंड: 1942 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1216 हुए स्वस्थ

उन्होंने कहा हमें चाइना से आने वाले सामान का बहिष्कार करके चीन को मुंहतोड़ जवाब देना होगा. इस दौरान श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि चीन के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है. उन्होंने कहा कि वे सभी राजनैतिक दलों से अपील करते हैं कि सेना के मुद्दे पर सभी को राजनीति छोड़कर एकजुटता दिखाते हुए आगे आना चाहिए.

बता दें बता दें कि सोमवार की रात में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय-चीनी सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं. सूत्रों के हवाले से इंटरसेप्ट के आधार पर हासिल जानकारी में बताया कि झड़प में 43 चीनी सैनिक भी मारे गए हैं, या गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हालांकि भारतीय सेना ने अपने बयान में इसका ज़िक्र नहीं किया है. भारत-चीन सीमा क्षेत्र में मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

हरिद्वार: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं. इसके बाद से ही देश में आक्रोश का माहौल है. धर्मनगरी हरिद्वार के मालवीय घाट पर स्थानीय लोगों ने गंगा में पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

चीन की नापाक हरकत के बाद देशभर में आक्रोश

आक्रोशित लोगों ने चीन के पुतले जलाकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान लोगों से चाइना से जुड़ी सभी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की गई. पूर्व सैनिक अंकेश भाटी ने कहा कि चीन को जवाब देने का समय आ गया है. चीन को जवाब देने के लिए केवल सेना ही नहीं आम जनता को भी आगे आना होगा.

पढ़ें- उत्तराखंड: 1942 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1216 हुए स्वस्थ

उन्होंने कहा हमें चाइना से आने वाले सामान का बहिष्कार करके चीन को मुंहतोड़ जवाब देना होगा. इस दौरान श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि चीन के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है. उन्होंने कहा कि वे सभी राजनैतिक दलों से अपील करते हैं कि सेना के मुद्दे पर सभी को राजनीति छोड़कर एकजुटता दिखाते हुए आगे आना चाहिए.

बता दें बता दें कि सोमवार की रात में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय-चीनी सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं. सूत्रों के हवाले से इंटरसेप्ट के आधार पर हासिल जानकारी में बताया कि झड़प में 43 चीनी सैनिक भी मारे गए हैं, या गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हालांकि भारतीय सेना ने अपने बयान में इसका ज़िक्र नहीं किया है. भारत-चीन सीमा क्षेत्र में मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.